पेरिस में ओलंपिक का आयोजन होना है. यह आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक होगा. इन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए करीब 10 हजार एथलीट्स पेरिस पहुंचे हैं. पेरिस ओलंपिक टीम ने एथलीटों के लिए कमरों की व्यवस्था कर दी है. ऐसे में जो खिलाड़ी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे, उन्हें अल्ट्रा-लाइट कार्डबोर्ड बेड मिला है.
सोशल मीडिया पर इस बेड की खासियत को लेकर काफी चर्चाएं है. खिलाड़ी अपने सोशल प्लेटफार्म में इस बेड की मजबूटी भी चेक कर रहे हैं, साथ ही इसे शेयर करते हुए इसकी खूबियां भी बता रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियन टेनिस खिलाड़ी डारिया सविल और एलेन पेरेज़ ने भी बेड की मजबूती की जांच की. इंस्टा पर इसका वीडियो भी शेयर किया. टेनिस स्टार डारिया सैविले और एलेन पेरेज ने बेड पर वॉली अभ्यास, स्काई जंप के अलावा बहुत कुछ करके देखा, लेकिन इतने तनाव के बावजूद बेड टिके रहे. दोनों ही ने इंस्टा पर इसका वीडियो भी शेयर किया.
देखें वीडियो
आयरिश कलात्मक जिमनास्ट राइस मैक्लेनाघन ने कार्डबोर्ड बेड पर कूदते हुए खुद का वीडियो बनाया और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने लिखा-पेरिस ओलंपिक में एंटी-सेक्स बेड का सच सामने आया.
क्यों होता कार्डबोर्ड बेड का इस्तेमाल
इन बेड की बनावट को लेकर यूएसए टूडे ने फैक्ट चेक भी किया था, इसमें जो रिपोर्ट सामने आई थी कि कार्डबोर्ड बेड का मकसद सेक्सुअल एक्टिविटी को रोकना है इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ऐसी अफवाह उड़ी थी कि इसका वजन 441 पाउंड था और सेक्सुअल एक्टिविटी को रोकने के लिए बनाया है.
2020 ओलंपिक के आयोजक तकाशी किताजिमा से जब यूएसए टुडे ने बात की, तो उन्होंने बताया कि इन बेड्स को इसलिए प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि इन्हें रियूज किया जा सकता है और ये बेड्स पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर हैं, क्योंकि इनमें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला अपशिष्ट भी पैदा नहीं होता.