scorecardresearch
 

भारत में है Asia का सबसे अमीर गांव, जानें लोगों की 7000 करोड़ की FD का राज

गुजरात में भुज के बाहरी इलाके में स्थित गांव के निवासियों के पास कुल 7,000 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट है, जिससे पता चलता है कि वे कितने अमीर हैं. यहां हम आपको इन लोगों की अमीरी का राज बता रहे हैं.

Advertisement
X
V
V

गुजरात, भारत की टॉप बिजनेस डेस्टिनेशन में से एक है. इस राज्य ने देश के कई बड़े उद्योगपतियों को जन्म दिया है. लेकिन ये समृद्धि सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं है. बल्कि आपको जानकर हैरानी होगी कि एशिया का सबसे अमीर गांव भी गुजरात में ही मौजूद है. कच्छ के मधापर को 'पूरे एशिया का सबसे अमीर गांव' कहा जाता है. भुज के बाहरी इलाके में स्थित गांव के निवासियों के पास कुल 7,000 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट है, जिससे पता चलता है कि वे कितने अमीर हैं.

गांव में हैं 17 बैंक, ब्रांच खोलने की कोशिश में कई अन्य

एनडीटीवी की खबर के अनुसार मधापर में अधिकतर पटेल समुदाय रहता है. इसकी जनसंख्या इस समय लगभग 32,000 होने का अनुमान है. गांव में 17 बैंक हैं, जिनमें एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, पीएनबी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यूनियन बैंक आदि जैसे प्रमुख पब्लिक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं - जो एक अकेले गांव के लिए असामान्य है. इसके बावजूद, अधिक बैंक यहां अपनी ब्रांच खोलने की कोशिश में हैं.

क्या है इस अमीरी के पीछे का कारण?

इस अमीरी के पीछे का कारण यहां के एनआरआई (अनिवासी भारतीय) परिवार हैं, जो हर साल लोकल बैंकों और डाकघरों में करोड़ों रुपये जमा करते हैं. गांव में लगभग 20,000 घर हैं, लेकिन लगभग 1,200 परिवार विदेश में रहते हैं, ज्यादातर अफ्रीकी देशों में.

Advertisement

सेंट्रल अफ़्रीका में कंस्ट्रक्शन बिजनेस में पकड़

सेंट्रल अफ़्रीका में कंस्ट्रक्शन बिजनेस पर गुजरातियों का बड़ा कब्जा है, जो इस क्षेत्र की एक बड़ी प्रवासी आबादी का हिस्सा हैं. कई लोग यूके, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड में भी रहते हैं. जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष पारुलबेन कारा के अनुसार, हालांकि कई ग्रामीण विदेश में रहते हैं और काम करते हैं, फिर भी वे अपने गांव से जुड़े रहते हैं और जहां रहते हैं उसके बजाय यहां के बैंकों में अपना पैसा जमा करना पसंद करते हैं.
 
गांव में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के स्थानीय ब्रांच मैनेजर ने कहा कि भारी फिक्स्ड डिपोजिट ने इसे अमीर बना दिया है. इस गांव में पानी, स्वच्छता और सड़क जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं हैं. मैनेजर ने आगे कहा, यहां बंगले, सार्वजनिक और निजी दोनों स्कूल, झीलें और मंदिर भी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement