scorecardresearch
 

सामान्य गेस्ट की तरह 28 लोग होटल में ठहरे, शूट कर ली एडल्ट फिल्म

एडल्‍ट फिल्‍मों में काम करने वाले 28 लोगों पर आरोप लगे है कि इन्होंने बिना अनमुति के एक होटल में अश्‍लील वीडियो बनाए. अब होटल से जुड़े लोगों ने इन सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. पहले इस ग्रुप ने इस होटल के पास ही एक हवेली 10 लाख रुपए में बुक की थी...

Advertisement
X
एक ग्रुप पर होटल में बिना अनुमति के शूटिंग करने आरोप (Credit: Instagram)
एक ग्रुप पर होटल में बिना अनुमति के शूटिंग करने आरोप (Credit: Instagram)

होटल की इजाजत के बिना एडल्ट फिल्म शूट करने के मामले में 28 लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. इन लोगों ने होटल रूम की बुकिंग करने के बाद वहां पर कई अश्‍लील वीडियो बनाए. इन लोगों की हरकत के बारे में जब होटल से जुड़े लोगों को जानकारी हुई तो वे हैरान रह गए. यह मामला ब्रिटेन के न्‍यूकास्‍टल में सामने आया. होटल के मालिक ने बताया कि 28 लोगों ने बिना परमिशन के शूटिंग शुरू कर दी थी.  

बताया जा रहा है कि 28 लोगों के ग्रुप ने पहले, इस होटल के पास ही एक हवेली 10 लाख रुपए में बुक की थी. पर हवेली के मालिक ने इन लोगों की हरकत देखकर भगा दिया. 

हवेली से निकाले जाने के बाद इन एडल्‍ट स्‍टार्स ने नए ठिकाने की तलाश की. लेकिन ये सभी बर्फबारी में फंस गए. इसके बाद इन लोगों ने ट्रैवल लॉज (TraveLodge) के माध्‍यम से एक रात के लिए न्‍यूकास्‍टल में मौजूद होटल की बुकिंग की.

एक्‍ट्रेस लेसी एमॉर (Credit: Instagram)

यहां पहुंचकर इन लोगों ने फोटो क्लिक करवाने शुरू कर दिए. एक फोटो में सात महिलाएं एक ही बेड पर नजर आ रही हैं. हालांकि, बाद में समूह में शामिल एक्‍ट्रेस लेसी एमॉर ने कहा कि हम लोग तो अपनी जॉब कर रहे थे.

वहीं, इस मामले में ट्रैवललॉज लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है. ट्रैवललॉज ने कहा कि अगर इन एडल्‍ट स्‍टार्स ने नियम और शर्तों का उल्‍लंघन किया होगा तो इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

इस मामले के चर्चा में आने के बाद ट्रैवललॉज के प्रवक्‍ता ने कहा- यह जानकारी मिली है कि हमारे एक होटल में बिना अनुमति के वीडियो बनाए गए हैं. ग्रुप ने इस बात की भी जानकारी नहीं दी कि ये लोग एडल्‍ड इंडस्‍ट्री से जुड़े हुए हैं.

प्रवक्‍ता ने कहा कि इस मामले की जांच कर रहे हैं, अगर इस मामले में सत्‍यता पाई गई तो ये लोग कभी भी उनके होटल चेन में बुकिंग नहीं कर पाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement