कांग्रेस नेता और केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट की भर्ती गुरुवार को सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह द्वारा प्रादेशिक सेना (टीए) में अधिकारी के रूप में की जाएगी.
एक जानकार सूत्र ने बुधवार को बताया कि राजस्थान के दौसा क्षेत्र से सांसद 35 वर्षीय पायलट ने टीए की लिखित परीक्षा और इलाहाबाद में सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) का साक्षात्कार उत्तीर्ण कर लिया है.
सूत्र के मुताबिक वह लेफ्टिनेंट के रूप में सेवा में शामिल होंगे. इसके बाद वह देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण के लिए जाएंगे. पायलट की भर्ती सिख रेजीमेंट के 124 टीए बटालियन में की जाएगी.