मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणामशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणामशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणामशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

समग्र विकास के लिए प्रयास करूंगा: सचिन पायलट

केंद्रीय संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि वे समग्र विकास के लिए पूरा प्रयास करेंगे और सभी का सहयोग लेकर काम करेंगे. मंत्रियों की सूची । चुनाव परिणाम । शख्सियत । विश्‍लेषण । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

केंद्रीय संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि वे समग्र विकास के लिए पूरा प्रयास करेंगे और सभी का सहयोग लेकर काम करेंगे. पायलट का केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार दो दिवसीय दौरे पर अजमेर आने पर जोरदार स्वागत किया गया.

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे जिले की जनता के अभारी हैं, जिन्होंने उन्हें अजमेर से संसद में पहुंचाया है. उन्होंने देश की जनता को विश्वास दिलाया कि वे उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. इस जिले के विकास के लिये जो भी संभव होगा करेंगे.

पायलट ने कहा कि अजमेर में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पेयजल रेल तथा अन्य क्षेत्र में अजमेर को आगे लाने की वह अपनी पूरी कोशिश करेंगे. जब आम जन का सहयोग है, तो इसमें सफलता भी अवश्य मिलेगी.

केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री शनिवार सुबह हरिद्वार-अहमदाबाद मेल से अजमेर पहुंचे, जहां स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और सर्किट हाउस तक मार्ग में जगह जगह उनका अभिनन्दन किया गया.

मंत्री को सर्किट हाऊस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और इसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. पायलट ने बाद में भारत संचार निगम के अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक की. उन्होंने निगम के अधिकारियों से विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कहा कि विभाग की सेवाओं को आम लोगों के लिये कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इसके लिये नागरिकों से प्राप्त होने वाले सुझावों को महत्व दिया जाना चाहिये.

इस बैठक में भारत संचार निगम के मुख्य महाप्रबन्धक जयपुर जी.के. अग्रवाल तथा महाप्रबन्धक अजमेर एम.के. बाधवा ने विभाग की गतिविधियों के बारे में मंत्री को जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement