राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देशवासियों से कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस देश के मध्यवर्ग के लिए कर कटौती में विस्तार करें और अधिक आय वालों पर ज्यादा कर लगाया जाए.
बेरोजगारी दर के 8.2 प्रतिशत पर रहने और सुस्त आर्थिक रिकवरी के कारण मतदाताओं का ध्यान खींचते हुए ओबामा ने मध्यवर्ग को कर में राहत दिए जाने की पैरवी की है.
उन्होंने यह भी कहा कि आसमान छूती अमेरिकी संघीय बजट घाटा का एक महत्वपूर्ण कारण उच्च आय वालों पर कर छूट भी है. मध्यवर्ग को कर कटौती का विस्तार होने से 98 फीसदी ऐसे अमेरिकियों को फायदा होगा, जिनकी आय 250,000 डॉलर से ज्यादा नहीं है.