scorecardresearch
 

मिट रोमनी की रिपब्लिकन उम्मीदवारी पर लगी मोहर

टेक्सास की प्राइमरी जीत और मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनौती देने के लिए जरूरी 1144 के अनिवार्य बेंचमार्क को पार करने के लिए पर्याप्त डेलीगेट्स का समर्थन हासिल करने के बाद मिट रोमनी की अब नवंबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवारी पर मोहर लग गयी है.

Advertisement
X
मिट रोमनी
मिट रोमनी

टेक्सास की प्राइमरी जीत और मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनौती देने के लिए जरूरी 1144 के अनिवार्य बेंचमार्क को पार करने के लिए पर्याप्त डेलीगेट्स का समर्थन हासिल करने के बाद मिट रोमनी की अब नवंबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवारी पर मोहर लग गयी है.

रोमनी ने अपने उत्साहित समर्थकों से कहा, ‘ हमने ये कर दिखाया. यह तो केवल शुरूआत है.'

65 वर्षीय रोमनी ने टेक्सास प्राइमरी में कम से कम 97 डेलीगेट्स को जीत कर 1144 जरूरी डेलीगेट्स के समर्थन की अनिवार्यता को पार कर लिया.

उन्होंने लास वेगास में एक कोष संग्रहण समारोह में कहा, ‘ यह एक सम्मान, विशेषाधिकार और बड़ी जिम्मेदारी है. और मैं जानता हूं कि 1144 का रास्ता बहुत लंबा और मुश्किल भरा था लेकिन मुझे यह भी पता है कि छह नवंबर की राह भी मुश्किलों भरी होगी और ऐसा होना जरूरी भी है क्योंकि हमें व्हाइट हाउस पर फिर से कब्जा जमाना है और अमेरिका को फिर से दुरूस्त करना है.’

रोमनी ने कहा कि अभी काम खत्म नहीं हुआ है.

मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर ने कहा, ‘हमारी पार्टी पिछले साढ़े तीन साल की विफलताओं को पीछे छोड़ने के लिए एकजुट हुई है. मुझे हमारे सामने जो चुनौतियां हैं, उन्हें लेकर कोई भ्रम नहीं है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘लेकिन आगे जो भी चुनौती हो लेकिन हम अमेरिका को पूर्ण रोजगार तथा समृद्धि के मार्ग पर वापस लाकर ही दम लेंगे.’

रोमनी ने कहा, ‘छह नवंबर को, मुझे विश्वास है कि हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होंगे और अमेरिकियों से किए गए वादों को पूरा करने तथा देश की महानता को बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत शुरू करेंगे.’

रोमनी को 27 अगस्त को तम्पा में होने वाले रिपब्लिकन नेशनल कनवेंशन में पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement