इस सप्ताह के अंत में अमेरिका के पूर्वी तट पर आये तूफान आइरिन से लगभग सात अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.
एक परामर्श कंपनी काइनेटिक एनालिसिस कॉरपोरेशन ने अपने शुरूआती अनुमान में बताया है कि अगले कुछ दिनों में तूफान खत्म हो जाने तक आइरिन से करीब सात अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है.
आइरिन से सबसे ज्यादा नुकसान न्यूयार्क और न्यूजर्सी में होगा.
इसमें कहा गया है कि आइरिन तूफान के चलते करीब दो से तीन अरब डॉलर मूल्य की ऐसी संपत्ति का नुकसान हो चुका है जिसका बीमा था.
काइनेटिक में शोध और विकास के निदेशक चुक वाटसन ने कहा कि इस सप्ताहंत आए आइरिन तूफान के कारण होने वाले नुकसान के बारे में जो आशंका व्यक्त की गई थी उसकी तुलना में व्यापार को कम नुकसान पहुंचा है. वाटसन ने कहा कि अगर यह तूफान इसी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए न्यूयार्क सिटी तक पहुंचता तो इससे 30 अरब डॉलर संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता था.
प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावों का अध्ययन करने वाली संस्था इक्वेकैट ने बताया कि इस तूफान के न्यूयार्क पहुंचने तक कमजोर हो जाने से इसका प्रभाव कम हो गया है. इससे प्यूर्तो रिको, बहामास और टर्क्स और कैकस द्वीपों में 30 से 60 करोड़ डॉलर का नुकसान होने की आशंका है.
कैरेबियाई क्षेत्र में, आइरिन से 50 करोड़ डॉलर से लेकर 1.1 अरब डालर तक के नुकसान का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसमें बताया गया है कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान बहामास, प्यूर्तो रिको और डोमिनिकन गणराज्य में होगा.
आइरिन से अब तक आठ राज्यों में कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोगों के घर अंधेरे में डूबे हुए हैं.