जबर्दस्त बर्फीले तूफान के कारण अमेरिका के अनेक गिरिजाघरों में मध्यरात्रि की प्रार्थना सभाएं रद्द करनी पड़ी. राजमार्ग और हवाई अड्डे हिमपात के कारण बंद हैं जिससे कई मुसाफिर बीच रास्ते में फंसे हुए हैं.
उत्तरी इलिनोइस के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की चेतावनी दी गई है जहां शुक्रवार सुबह से ही भारी हिमपात हो रहा है. मौसम विज्ञानी टॉम स्किलिंग के हवाले से शिकागो ट्रिब्यून ने कहा है कि शनिवार को भी भारी हिमपात की आशंका है.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम अमेरिकी महिला मिशेल ओबामा ने अमेरिकियों को क्रिसमस पर्व की बधाई दी और सेना का विशेष तौर पर धन्यवाद व्यक्त किया. अपने साप्ताहिक रेडियो और इंटरनेट संदेश में ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में कमांडर इन चीफ के रूप में सेवा करना उनके लिए अत्यंत सम्मान की बात है.
उन्होंने ‘नि:स्वार्थ भावना’ के साथ काम करने वाले सैनिकों को सलाम किया और बलिदान देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया. मिशेल ओबामा ने अपने संदेश में सैनिकों की पत्नियों के साथ अपनी मुलाकातों को याद किया और उनकी सराहना की.