पाकिस्तान में बर्फीले तूफान में 50 की मौत आजतक ब्यूरो कोरांग वैली, पाकिस्तान पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में बर्फीली तूफान और चट्टानें खिसकने के चलते कम से कम 50 लोगों के मारे जाने या लापता होने की खबर है. पाकिस्तान के कोरांग वैली इलाके में बर्फ ही बर्फ बिछी है.
साथ ही यहां पड़ा है वो मलबा जिसने तमाम लोगों की जान ले ली. बचाव और राहत के काम में लगे लोगों ने अब तक 38 लाशें निकाल ली हैं, जबकि 10 से ज्यादा लोगों का कोई सुराग नहीं मिल रहा.
बर्फीले चट्टान खिसकने के दौरान सुदूर कोहिस्तान जिले के दासू गांव में 4 घर बर्फ के नीच दब गए. इसके साथ ही वहां रह रहे तमाम लोगों पर आफत टूट पड़ी है.