scorecardresearch
 

सोने के प्रति भारतीयों के प्रेम में कमी नहीं, आयात ऊंचाई की ओर

भारत का सोने का आयात इस साल 750 टन के आंकड़े को पार कर जाने की उम्मीद है. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) के अनुसार, उंची कीमतों के बावजूद सोने के आभूषणों की मांग बढ़ रही है और सोने का आयात पहले ही 2009 के आंकड़े को पार कर गया है.

Advertisement
X

भारत का सोने का आयात इस साल 750 टन के आंकड़े को पार कर जाने की उम्मीद है. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) के अनुसार, उंची कीमतों के बावजूद सोने के आभूषणों की मांग बढ़ रही है और सोने का आयात पहले ही 2009 के आंकड़े को पार कर गया है.

डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक (पश्चिम एशिया और भारत) अजय मित्रा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इस रुख को देखते हुए हम कह सकते हैं कि इस साल सोने का आयात 750 टन के पार चला जाएगा. इससे पहले यह आंकड़ा 2007 में हासिल किया गया था. तीसरी तिमाही में ही हम पिछले पूरे साल में हुए आयात को पार कर चुके है और पहले नौ माह का आयात 624 टन हो चुका है.’ मित्रा ने 2010 की तीसरी तिमाही में सोने की मांग पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि 2009 में 559 टन सोने का आयात हुआ था.

Advertisement

डब्ल्यूजीसी के अनुसार, जुलाई-सितंबर की तिमाही के दौरान भारत में 214 टन सोना आयात हुआ. एक साल पहले इसी दौरान आयात 176 टन था.

उंची कीमतों के बावजूद सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान देश में आभूषणों की मांग 36 प्रतिशत बढ़कर 184. 5 टन पर पहुंच गई. जुलाई-सितंबर, 2009 के दौरान देश में सोने के आभूषणों की मांग 135. 2 टन रही थी.

मित्रा ने बताया कि जनवरी से सितंबर के दौरान देश में सोने की कुल मांग 79 फीसद के इजाफे के साथ 650. 4 टन पर पहुंच गई है. पिछले साल की इसी अवधि में यह 363 टन रही थी. उन्होंने कहा कि शादी ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि यह रुख जारी रहेगा. अभी 2010 में दो माह बचे हैं और हमें उम्मीद है कि देश में सोने की मांग नई उंचाइयों पर पहुंच जाएगी.{mospagebreak}

तिमाही के दौरान आभूषणों तथा निवेश के लिए सोने की मांग 28 प्रतिशत बढ़कर 229. 6 टन पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 179.37 टन रही थी. मित्रा ने कहा कि आभूषणों की मांग 2009 के स्तर को पार कर सकती है, क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है और चीन की आर्थिक स्थिति भी लगातार मजबूत हो रही है.

Advertisement

वैश्विक आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए मित्रा ने बताया कि तीसरी तिमाही के दौरान सोने की कुल मांग 12 प्रतिशत बढ़कर 922 टन पर पहुंच गई. तीसरी तिमाही में आभूषणों की वैश्विक मांग में आठ प्रतिशत की बढ़त हुई. कुल मांग में भारत, चीन, रूस और तुर्की की हिस्सेदारी 63 फीसद की रही. रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने में निवेश के लिए खुदरा मांग तीसरी तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 243 टन पर पहुंच गयी.

तिमाही के दौरान सोने की वैश्विक औद्योगिक मांग 13 प्रतिशत बढ़कर 110. 2 टन रही.

Advertisement
Advertisement