वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों तथा औद्योगिक इकाइयों की भारी मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के भाव आज 32030 रू. प्रति किलो की नयी उंचाई पर पहुंच गये.
विदेशी बाजारों में चांदी 30 माह के उच्चतम स्तर को छूनें के समाचारों के बीच घरेलू बाजार में इसके भाव 405 रू. की तेजी आई.
व्यापारियों का कहना है कि मौजूदा त्योहारी और शादी . विवाह सीजन के मद्रदेनजर जौहरियों और सिक्का निर्माताओं ने लिवाली की. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल कंडक्टर इलेक्ट्रिकल सर्किट तथा वेट्री निर्माताओं ने भी चांदी खरीदारी की.
उल्लेखनीय है कि चांदी की मांग में एक बड़ा हिस्सा इलेट्रिकल कंडकटर आदि बननाने वालों का है.
दिल्ली के व्यापारी रवि जालान ने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी के बीच इलेट्रिकल उत्पादों की मांग बढ़ेगी इसका सकारात्मक असर चांदी की मांग पर पड़ेगा. त्योहारी सीजन भी मांग को बढ़ा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन में चांदी के भाव 1.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 20.42 डालर प्रति औंस रहे. जो मार्च 2008 के बाद का उच्चतम स्तर है . इसी तरह लंदन में सोने के भाव 9.52 डालर बढ़कर 1255.13 डालर प्रति औंस रहे.
दिल्ली में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 के भाव 60 रू. की तेजी के साथ क्रमश: 19200 रू. और 19100 रू. प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव 50 रू. चढ़कर 15000 रू. प्रति आठ ग्राम बंद हुए.
चांदी तैयार के भाव 405 रू. की तेजी के साथ 32030 रू. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी केभाव 370 रू. चढ़कर 31720 रू.प्रति किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव 100 रू. की तेजी के साथ 35100 : 35200 रू. प्रति सैकड़ा बंद हुए.