scorecardresearch
 

सोने की मांग बढ़ने के आसार

अक्षय तृतीया के दौरान सोने के जेवरात का कारोबार 30 फीसदी तक बढ़ सकता है. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है.

Advertisement
X

अक्षय तृतीया के दौरान सोने के जेवरात का कारोबार 30 फीसदी तक बढ़ सकता है. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है.

ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन के निदेशक सुमेश वढेरा ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि 16 मई को मनाए जा रहे इस त्योहार के दिन पिछले साल के मुकाबले सोने के जेवरात का कारोबार 25..30 फीसद बढ़ जाएगा.’ उन्होंने कहा कि सोने की कीमत लगभग 16, 500-17, 000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर हो गई है. लोगों का जेवरात खरीदने में भरोसा भी बढ़ा है.

वढेरा के मुताबिक सीमा शुल्क में बढ़ोतरी सिर्फ 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से की गई है और इससे घरेलू मांग पर असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कुल भारतीय जेवरात बाजार 10.12 फीसदी की दर से वृद्धि करेगा, जबकि दक्षिणी क्षेत्रों में वृद्धि दर 25 फीसद रहेगी.

गौरतलब है कि सरकार ने केंद्रीय बजट 2010-11 में सोने और प्लैटिनम पर सीमा शुल्क 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है.

Advertisement
Advertisement