scorecardresearch
 

सोने में निवेश के लिए करें कीमत गिरने का इंतजार: विशेषज्ञ

सोने की बढ़ती कीमत के बीच विशेषज्ञों ने कहा है कि निवेशकों को बहुमूल्य धातु की कीमत में सुधार होने तक निवेश का इंतजार करना चाहिए.

Advertisement
X

सोने की बढ़ती कीमत के बीच विशेषज्ञों ने कहा है कि निवेशकों को बहुमूल्य धातु की कीमत में सुधार होने तक निवेश का इंतजार करना चाहिए.
निवेशकों को यह सलाह ऐसे समय दी गयी है जब ‘गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स’ (ईटीएफ) की परिसंपत्ति में पिछले दो महीनों में 15 फीसद से अधिक की वृद्धि हुई है. गोल्ड ईटीएफ, ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड योजना है जिसमें निवेशकों से प्राप्त धन को सोने में निवेश किया जाता है. गोल्ड ईटीएफ का कारोबार एक्सचेंजों में होता है. गोल्ड ईटीएफ की एक इकाई एक ग्राम सोने के बराबर होती है.
सोने की बढ़ती कीमत का मुख्य कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर अनिश्चितता और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है. ऐसे में निवेशकों के लिये सोने में निवेश आकषर्क बन गया है.{mospagebreak}
कोटक एएमसी की प्रमुख (उत्पाद) लक्ष्मी अय्यर ने कहा, ‘‘गोल्ड ईटीएफ में निवेश को लेकर निवेशकों को सतर्क रुख अपनाना चाहिए, क्योंकि बाजार अभी कुछ सुधार का इंतजार कर रहा है.’’ अय्यर ने सुझाव देते हुए कहा, ‘‘सोने की कीमत में हाल के दिनों में काफी वृद्धि देखी गयी है. इसमें कभी भी सुधार हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को अपने कुल निवेश का 5 से 10 फीसद हिस्सा दीर्घकालीन मकसद से गोल्ड ईटीएफ में लगाना चाहिए.
एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स आफ इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों के अनुसार गोल्ड ईटीएफ के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति मई महीने में 15.5 फीसद बढ़कर 1,837 करोड़ रुपये रही जो मार्च महीने में 1,590 करोड़ रुपये थी. वैल्यू रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि सोने की बढ़ती कीमत के बीच इसकी वास्तविक खपत एक तरह से बाजार से गायब है और बाजार में काफी उतार-चढ़ाव है. ऐसे में निवेशकों को इस क्षेत्र में निवेश से फिलहाल दूर ही रहना चाहिए.{mospagebreak}सोने की बढ़ती कीमत के बीच निवेशकों ने इस क्षेत्र से पैसा निकाला भी है. मुनाफावसूली के कारण मई महीने में इस कोष से छह करोड़ रुपये निकाले गये. पिछले महीने गोल्ड ईटीएफ में जहां पूंजी निवेश 80 करोड़ रुपये रहा वहीं पूंजी बहिप्र्रवाह 86 करोड़ रुपये हुआ.
रेलिगेयर कमोडिटीज के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा कि गोल्ड ईटीएफ में निवेश से बेहतर रिटर्न मिला है. अगले महीने इससे 10 फीसद रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. हाल के महीनों में सोने की कीमत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. मई महीने में 10 ग्राम सोने की कीमत 18,629 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,248.55 प्रति औंस (28. 35 ग्राम) रहा.
बंबई बुलियन एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, मई महीने में सोने का आयात 50 फीसद घटकर 17 टन रहा. इससे पूर्व अप्रैल महीने में 34.2 टन सोने का आयात किया गया था.

Advertisement
Advertisement