चौबीस घंटे का समाचार चैनल स्टार न्यूज का नाम जल्दी ही एबीपी (आनंद बाजार पत्रिका) न्यूज हो जाएगा. यह घोषणा सोमवार को मीडिया कॉन्टेंट एंड कम्युनिकेशंस सर्विसेज (एमसीसीएस) ने की.
एमसीसीएस कोलकाता के एबीपी समूह और स्टार इंडिया का साझेदारी उपक्रम है. कम्पनी के दो और 24-घंटे के समाचार चैनल हैं- बंगाली स्टार आनंद और मराठी स्टार माझा. दोनों का नाम बदलकर एबीपी आनंद और एबीपी माझा हो जाएगा.
स्टार इंडिया और एबीपी में एमसीसीएस के चैनलों से स्टार नाम हटाने को लेकर सहमति हुई है.
कम्पनी ने एक बयान में कहा, ‘एबीपी का मुख्य व्यवसाय समाचार है और यह अपनी सहयोगी कम्पनियों के जरिए समाचार प्रसारण कारोबार में अपना नाम स्थापित करना चाहती है.’
बयान के मुताबिक आगे स्टार अपने मुख्य कारोबार मनोरंजन क्षेत्र में अपना नाम आगे बढ़ाना चाहती है.