स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के पुरुषों के एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.
अपने करियर का 14वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए प्रयासरत फेडरर ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच को सेंटर कोर्ट पर 6-3, 3-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया. तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर 24 वीं बार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहुंचे हैं.
जोकोविच के विजय अभियान को खत्म करने के लिए फेडरर को दो घंटे और 19 मिनट तक मैदान पर पसीना बहाना पड़ा.
फेडरर का अब फाइनल में मुकाबला एंडी मरे और जो विल्फ्रेड तोसोंगा के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा.
जीत के बाद फेडरर ने कहा, 'निश्चित तौर पर मैं बहुत खुश हूं. यह शनदार मैच था. इस प्रतियोगिता में अब तक मुकाबला कड़ा रहा है. नोवाक ने अच्छा खेल दिखाया, पहले दोनों सेट जल्दी खत्म हो गए लेकिन तीसरा सेट अहम रहा.'
फेडरर ने इससे पहले 2009 में छठी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था.
रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में फेडरर यदि जीत जाते हैं तो वह विलियम रेनश और पीट सम्प्रास के सात विंबलडन ताज की बराबरी कर लेंगे.
फेडरर ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस के मिखाइल यवझेनी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से पराजित किया था.