विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जर्मनी के टॉमस कामके को पराजित कर एक नया इतिहास रच दिया. उन्होंने जिमी कोनर्स के 233 ग्रैंड स्लेम मैचों की जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
फेडरर ने कामके को 6-2, 7-5, 6-3 से पराजित किया. फ्रेंच ओपन में यह फेडरर की 50वीं जीत थी. उन्होंने 1999 में इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला खेला था. वह पहले ही दौर में ऑस्ट्रेलिया के पेट्रिक राफ्टर से हार गए थे, इस मौके पर फेडरर ने कहा, 'यह बड़ी उपलब्धि है. जिमी सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं.'
फेडरर यदि दूसरे दौर में रोमानिया के एड्रियन उंगूर को पराजित कर देते हैं तो वह कोनर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.