मौजूदा चैम्पियन रोजर फेडरर ने जीत के साथ शुरूआत करते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. फेडरर ने 97वीं वरीयता प्राप्त स्लोवाकियाई लुकास लाको को 6-1, 6-1, 6-3 से हराया.
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर ने लाको की सर्विस सात बार तोड़ी और 37 विनर लगाये. उन्होंने सिर्फ 18 सहज गलतियां की और एक घंटे 24 मिनट में मैच जीत लिया.
फेडरर ने जीत के बाद कहा, ‘मुझे यकीन है कि लाको ने इस मैच से सबक लिया होगा और आगे वह अच्छा खेलेगा.’ फेडरर का सामना अब फ्रांस के जाइल्स सिमोन या ताइवान के लू येन सुन से होगा.
वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त रफेल नडाल की टक्कर पहले दौर में ब्राजील के मार्कोस डेनियल से होगी. इस बीच अमेरिका के नंबर एक खिलाड़ी एंडी राडिक सीधे सेटों में हार गए जबकि फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने दो सेट पिछड़ने के बाद हालैंड के थिएमो डे बाकेर को हराया.
रूस के निकोलाय देवीदेंको जर्मनी के फ्लोरियन मायेर के खिलाफ 6-3, 4-6, 7-6, 6-4 से हार गए. अमेरिका के सैफ कीरे ने पोलैंड के लुबाज कुबोट को हराया.
महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलीन वोज्नियाकी ने अर्जेंटीना के जिसेला डुल्को को 6-3, 6-4 से हराया. फ्रेंच ओपन चैम्पियन फ्रांसिस्का शियावोन और रूस की मारिया शारापोवा भी दूसरे दौर में पहुंच गई. शारापोवा ने थाईलैंड की तमारीन तनासुगर्न को 6-1, 6-3 से हराया. वहीं शियावोन ने स्पेन की अरांतजा पारा सांतोंजा को 6-7, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी.
वीनस विलियम्स ने इटली की सारा ईरानी को 6-3, 6-2 से हराया. चोटिल सेरेना की गैर मौजूदगी में वीनस को अमेरिका की सबसे बड़ी उम्मीद माना जा रहा है.