पंजाब के लजीज खाने का मोह कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर नहीं छोड़ पाए और उन्होंने एक ढाबा में रात का खाना खाया.
नगर के सेक्टर 28 स्थित ढाबे में कनाडाई अतिथियों के लिए पंजाब का मशहूर बटर चिकन, लेमन चिकन, पालक पनीर, शाही पनीर, तड़का दाल सहित अन्य व्यंजन परोसे गए.
इस लजीज खाने के बाद अतिथियों ने कुल्फी का भी आनंद उठाया. ढाबे पर उनके स्वागत में भांगड़ा और गिद्धा का भी आयोजन किया गया.