वस्तु एवं सेवा कर के लिए राज्यों के वित्त मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल आगामी 13 सितंबर से 25 सितंबर तक कनाडा और जापान की यात्रा करेगा.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कनाडा और जापान के वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली के अध्ययन के लिए मोदी के नेतृत्व में 29 सदस्यीय एक शिष्टमंडल 13 सितंबर से 25 सितंबर तक कनाडा के शहर वैंकुवर, ओटावा और टोरंटो का दौरा करेगा.
यह शिष्टमंडल जापान की राजधानी तोक्यो की जीएसटी प्रणाली का अध्ययन करेगा. शिष्टमंडल में 12 राज्यों के वित्तमंत्री और 17 राज्यों के वित्त सचिव, प्रधान सचिव, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे.