भारत का 20 सदस्यीय पहलवान दल चार नवंबर से कनाडा के वैंकुवर में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगा.
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के महासचिव राज सिंह के अनुसार अगले साल होने वाले लंदन ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए भारतीय पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव दिलाने की योजना के तहत फ्री स्टाइल और महिला वर्ग के 14 श्रेष्ठ पहलवानों का चयन किया गया.
राज सिंह ने कहा कि ओलम्पिक खेलों के लिये पहलवानों को तैयार करने की डब्ल्यूएफआई की ‘मिशन ओलम्पिक’ योजना के अंतर्गत भारत की इस टीम को भेजा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय दल दो नवंबर की रात को कनाडा के लिये रवाना होगा.
टीम इस प्रकार है.
फ्री स्टाइल वर्ग: विनोद (55), योगेश्वर दत्त (60), प्रदीप (66), नरसिंह (74), पवन (84), सुमित (96) और सतिन्द्रर (120 किलो).
महिला वर्ग: नेहा राठी (48), बबीता (51), गीता (55), अलका (59), रजनी (63), अमिता (67) और गुरूशरण (72किलो).