scorecardresearch
 

मानसून सत्र के अंतिम दिन भी कार्यवाही बाधित

संसद के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को भी दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई. कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद दोनों सदनों को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Advertisement
X
संसद
संसद

संसद के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को भी दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई. कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद दोनों सदनों को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में विपक्ष ने एक बार फिर कोयला ब्लॉक आवंटन और लेखा परीक्षक की रिपोर्ट में 1.86 लाख करोड़ रुपये के प्रकल्पित नुकसान का मुद्दा उठाया. भाजपा सदस्य कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर नारे लगाते हुए व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन की ओर बढ़े.

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. उधर, राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने महासचिव वी.के. अग्निहोत्री के लिए एक विदाई संदेश पढ़ने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी. अग्निहोत्री का कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement