scorecardresearch
 

15वीं लोकसभा में सर्वाधिक कम कामकाज का संसद ने बनाया नया रिकार्ड

कोयला आवंटन मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बुधवार को लगातार 11वें दिन भी लगभग ठप रही, जिससे 15वीं लोकसभा के किसी एक सत्र में सबसे कम कामकाज का एक नया रिकार्ड बन गया.

Advertisement
X
भारतीय संसद
भारतीय संसद

कोयला आवंटन मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बुधवार को लगातार 11वें दिन भी लगभग ठप रही, जिससे 15वीं लोकसभा के किसी एक सत्र में सबसे कम कामकाज का एक नया रिकार्ड बन गया.

पिछले दस दिन की तरह बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के साथ ही कोई खास विधायी कामकाज नहीं हो सका, हालांकि रोज की तरह हंगामे के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए गए.

राज्यसभा में सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति/जनजाति को आरक्षण के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक को पेश करते समय बसपा और सपा के सदस्यों के बीच हाथापाई तक हो गयी.

पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के मुताबिक इस सत्र में अब तक लोकसभा में लगभग 66 घंटों में से 24 घंटे और राज्यसभा में 56 घंटों में से 26 घंटे ही काम हुआ है.

लोकसभा में विधायी कामकाज के नाम पर बुधवार को सरकार ने केवल ‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (संशोधन) विधेयक 2009’ को वापस लिया.

हालांकि सदन की बुधवार की कार्यसूची में ‘धन शोधन निवारण संशोधन विधेयक’ और ‘विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन विधेयक’ तथा राज्यसभा की कार्यसूची में ‘व्हिसल ब्लोअर’ जैसा महत्वपूर्ण विधेयक चर्चा के बाद पारित कराए जाने के लिए सूचीबद्ध था.

Advertisement

लेकिन कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले दस दिन से संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही भाजपा के सदस्यों के हंगामे के कारण इनमें से किसी विधेयक पर कोई चर्चा नहीं हो सकी.

लोकसभा और राज्यसभा में सुबह कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने आसन के समक्ष आकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेसी सदस्यों ने भी अग्रिम पंक्तियों में आकर ‘प्रधानमंत्री जिंदाबाद’ की जवाबी नारेबाजी की.

हालांकि इस हंगामे के शुरू होने से पूर्व लोकसभा में लंदन पैरालंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने वाले गिरीश एच नगराजेगौड़ा को बधाई दी गयी. उधर राज्यसभा में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इसके तुरंत बाद दोनों सदनों में भाजपा सदस्यों का हंगामा शुरू हो गया.

लोकसभा में भाजपा के अलावा अन्नाद्रमुक और द्रमुक सदस्यों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की प्रस्तावित भारत यात्रा के विरोध में आसन के समक्ष आकर नारेबाजी की.

हंगामे के कारण लोकसभा एक बार के स्थगन के बाद दोपहर सवा 12 बजे और राज्यसभा दो बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब दो बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.

Advertisement
Advertisement