भारत बजट बाद बांग्लादेश के अखौरा और अगरतला के बीच रेल संपर्क बिछाने का अंतिम सर्वेक्षण शुरु करेगा जिसपर दो साल के भीतर अमल में लाने की योजना है.
रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के मुख्य प्रशासक अधिकारी (निर्माण) मोहन लाल ने कहा कि आगामी बजट में धन आवंटन के बाद 11.5 किमी लंबी इस रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण जल्द शुरु होगा.
सिविल सेकेट्रेरिएट में यहां संवाददाताओं को लाल ने बताया कि बजट में धन के आवंटन के ठीक बाद अंतिम सर्वेक्षण शुरु होगा. भारत सरकार ने अखौरा अगरतला रेल पटरी बिछाने के लिए 2.52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. भारत सरकार इस रेल संपर्क को कायम करने के लिए इच्छुक है क्योंकि यह बांग्लादेश के जरिये पश्चिम बंगाल को त्रिपुरा से जोड़ेगा.
लाल ने कहा कि इस वर्ष जून तक यह रेल लाइन यहां से करीब 50 किमी दूर गोमती जिले के उदयपुर तक पहुंचेगी और मार्च 2014 तक करीब 110 किमी दूर सबरूम पहुंचेगी. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के जनवरी 2010 के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच अखौरा और अगरतला के बीच रेल संपर्क बिछाने के बारे में सहमति बनी थी.