scorecardresearch
 

Do you Love me? जब पत्नी ने 98 साल के पति से पूछा सवाल, बुजुर्ग कपल की इमोशनल स्टोरी

बुजुर्ग पति-पत्नी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल इसमें पत्नी अपने पति से छोटी सी बात पूछकर नोंकझोंक कर रही है और लोगों को इस नोंकझोंक के पीछे का उनका प्यार खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
कपल की इमोशनल स्टोरी
कपल की इमोशनल स्टोरी

पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार भी होता है और कभी-कभी तकरार भी. तभी तो रिश्ते की मिठास हमेशा बनी रहती है. उम्र के साथ ये रिश्ता और भी मजबूत होता जाता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला चीन में, जहां एक बुजुर्ग कपल की कहानी चर्चा में है. इनकी बातचीत के बारे में जानकर लोग इमोशनल हो रहे हैं.

'प्यार नहीं करता तो घर से बाहर निकाल देता'

चीन के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के अनुसार घर के सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में 100 साल की महिला अपने 98 साल के पति से पूछ रही है- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? मुझे लगता है इस परिवार में मुझे कोई प्यार नहीं करता है. पति जवाब देता है- तुम्हें क्यों लगता है कि कोई तुम्हें प्यार नहीं करता? तुम्हें गलत लगता है. महिला फिर पूछती है- तुम मुझसे प्यार करते हो न? पति कहता है कि मैं तुमसे प्यार नहीं करता तो पहले ही घर से बाहर निकाल चुका होता.

'... तुम खुद अकेले रह जाओगे'

फिर पत्नी कहती है- मुझे घर से निकाल दोगे तो तुम खुद अकेले रह जाओगे. इसके बाद पति मुस्कुराते हुए पत्नी के हाथ में एक कप देता है और पूछता है- तुम्हें और पानी चाहिए क्या? इसपर वो कहती है. मैं तुमसे नाराज हूं, मैं कुछ नहीं पियूंगी. तुम्हारा- मेरा रिश्ता बिल्कुल बेमतलब है. पति कहता है- क्या मतलब?  मैंने पूरी जिंदगी में तुमको कभी न डांटा न मारा, अब फिर बोलोगी तो छोड़ कर चला जाऊंगा. पत्नी कहती है - मैं तुम्हें जाने नहीं दूंगी, हम एक दूसरे को कभी नहीं छोड़ सकते.

Advertisement

'100 साल की इमोशनल राजकुमारी'

वीडियो को चीन की राजधानी बीजिंग में रहने वाली एक 30 साल की महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डॉयिन पर “100 years old – the daily life of grandparents” नाम के अकाउंट से पोस्ट किया था. वीडियो के साथ वह अपने दादा-दादी को "80 साल से शादीशुदा", अपने दादा को "धैर्य वाले व्यक्ति"  और अपनी दादी को " 100 साल की इमोशनल राजकुमारी" बताती हैं.

वायरल हुए कपल के कई वीडियो 

इसी महीने इस अकाउंट से लगातार पांच वीडियो पोस्ट किए गए, जो सभी वायरल हो गए. एक में, दादी बिस्तर पर लेटी है, अपने पति से उसे एक कहानी सुनाने के लिए कह रही है. दूसरे में, कपल खाने की मेज पर बैठा है और दादी अपने पति से कहती है कि अब उसकी कोई मां नहीं है और वह अपने परिवार को याद करती है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में ये हालिया वीडियो है जिसमें दादी पूछती है कि क्या उसका पति उससे प्यार करता है जिसे डॉयिन पर 380,000 से अधिक लाइक्स और 70,000 से अधिक कमेंट मिले हैं. एक अन्य सोशल मीडिया साइट वीबो पर इस वीडियो को दस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

'प्यार में छोटी बच्ची सी है'

लोग इसपर शानदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "इमोशनल दादी प्यार में एक छोटी बच्ची की तरह है." एक अन्य ने लिखा- "इन दो बुजुर्गों के बीच की बातचीत ने मुझे रुला दिया." पिछले हफ्ते, युन्नान के दक्षिण-पश्चिमी चीनी प्रांत में एक पेड़ के नीचे किस करते एक बुजुर्ग कपल ने भी राहगीरों द्वारा वीडियो शूट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोरी थीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement