scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

युवक की जेब में फटा एक दिन पहले खरीदा VIVO का स्मार्टफोन

युवक की जेब में फटा एक दिन पहले खरीदा VIVO का स्मार्टफोन
  • 1/5
बेंगलुरु के होसकोटे इलाके में एक बाइक सवार युवक के ट्राउजर में मोबाइल फ़ोन फट गया. इस हादसे में युवक का पैर बुरी तरह झुलस गया. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब युवक 18 अप्रैल को वोट देने के लिए गांव जा रहा था. यह फोन उसने एक दिन पहले ही खरीदा था.
युवक की जेब में फटा एक दिन पहले खरीदा VIVO का स्मार्टफोन
  • 2/5
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक के.आर गंगाधर बेंगलुरु के होसकोटे इलाके में रहता है. उसने कुछ दिन पहले ही VIVO कंपनी का स्मार्ट फोन 15,249 रुपये में खरीदा था.
युवक की जेब में फटा एक दिन पहले खरीदा VIVO का स्मार्टफोन
  • 3/5
गंगाधर VIVO कंपनी का स्मार्ट फोन ट्राउजर की जेब में लेकर अपने गांव श्रीनिवासपुर वोट डालने जा रहा था. वह बाइक चला रहा था कि तभी उसका नया स्मार्ट फोन गर्म होकर फट गया. इससे गंगाधर का पैर बरी तरह झुलस गया. मोबाइल के फटते ही गंगाधर बाइक से गिर पड़ा और उसे चोट आ गई.
Advertisement
युवक की जेब में फटा एक दिन पहले खरीदा VIVO का स्मार्टफोन
  • 4/5
मौके पर मौजूद लोगों ने गंगाधर को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद गंगाधर ने मोबाइल कंपनी VIVO के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
युवक की जेब में फटा एक दिन पहले खरीदा VIVO का स्मार्टफोन
  • 5/5
वहीं, VIVO कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस हादसे से हैरान हैं. क्योंकि हमारा फोन कई टेस्ट से गुजरता है. हादसे में घायल गंगाधर के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. इस मामले में हम जांच कर रहे हैं. जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement
Advertisement