उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जहां पर आईएमएस बीएचयू में एक मरीज के दांतों की सर्जरी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में की गई. वायरल फोटो में कुछ डॉक्टर एक मरीज के दांतों की सर्जरी करते दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो आईएमस बीएचयू के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में सोमवार को हुई सर्जरी की बताई जा रही हैं, जब लंबे समय के लिए बिजली कट गई थी. अब इस मामले की जांच की जा रही है.
(वायरल फोटो)
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल को न केवल पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है, बल्कि यहां पर मिलने वाली सुविधाओं की तुलना भी दिल्ली के एम्स से की जाती है. लेकिन कुछ वायरल हुई तस्वीरों ने अस्पताल के दावों की पोल खोल कर रख दी. मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई दांतों की सर्जरी से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार चिकित्सकों ने एक मरीज की सुबह करीब दस बजे सर्जरी शुरू की थी. ऑपरेशन के बीच 10.20 बजे बिजली चली गई तो चिकित्सक परेशान हो गए. ऑपरेशन में कोई बाधा न आए, इसलिए तुरंत चिकित्सकों ने मोबाइल टार्च जलाकर सर्जरी को जारी रखा.
वायरल तस्वीरें बीएचयू अस्पताल के ट्रामा सेंटर परिसर में स्थित दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय की बताई जा रही हैं. जिसमें अंधेरे के समय मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर सर्जरी करते दिखाई दे रहे हैं. इस बारे में बीएचयू के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रोफेसर विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी मंगलवार सुबह हुई है और इस पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में सभी को नोटिस सभी जारी कर दिया है.
दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रोफेसर विनय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि लाइट जाने का नोटिफिकेशन पहले से ही दिया गया था. उस दौरान ओटी लगाई गई या ओटी में क्या प्रॉब्लम आई है. इस पर ध्यान दिया जा रहा है नोटिस के बाद ही सब लोग अपना बयान दर्ज कराएंगे. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.