scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

परिवार का अकेला बच्चा DNA टेस्ट से हुआ हैरान, पिता निकले स्पर्म डोनर, मिले 30 भाई-बहन

Andy
  • 1/5

अपने परिवार में अकेले बच्चे के रूप में रह रहे एक शख्स को अपनी डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में हैरान करने वाली जानकारी मिली. असल में एन्डी नबिल नाम के शख्स ने खुद की फैमिली हिस्ट्री जानने के लिए ऐन्सेस्ट्री डीएनए टेस्ट कराया था. रिपोर्ट में पता चला कि उनके करीब 30 सौतेले भाई-बहन हैं. (फोटोज साभार- TikTok/kingnabil69)

Andy
  • 2/5

अपने परिवार में अकेले बच्चे के रूप में रह रहे एक शख्स को अपनी डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में हैरान करने वाली जानकारी मिली. असल में एन्डी नबिल नाम के शख्स ने खुद की फैमिली हिस्ट्री जानने के लिए ऐन्सेस्ट्री डीएनए टेस्ट कराया था. रिपोर्ट में पता चला कि उनके करीब 30 सौतेले भाई-बहन हैं. (फोटोज साभार- TikTok/kingnabil69)

DNA TEST
  • 3/5

टिकटॉक पर चल रहे एक ट्रेंड के दौरान लोग अपनी डीएनए टेस्ट के बारे में बता रहे थे. कई लोगों ने डीएनए टेस्ट से अपने परिवारिक इतिहास के बारे में नई जानकारी मिलने की बात कही. इसी दौरान एन्डी नबिल ने भी अपना वीडियो शेयर किया. 

Advertisement
DNA TEST
  • 4/5

एन्डी नबिल ने बताया कि उन्होंने दिसंबर में टेस्ट कराया था और रिपोर्ट से उन्हें काफी हैरानी हुई. एन्डी ने बताया कि रिपोर्ट में उन्हें ऐसे व्यक्ति का नाम दिखा जो उनके पिता नहीं थे. इसके बाद और रिसर्च करने पर उन्हें पता चला कि उनके पिता स्पर्म डोनर थे.

Andy
  • 5/5

अपने स्पर्म डोनर पिता का नाम सर्च करने पर उन्हें पता चला कि 15 सौतेले-भाई बहनों के साथ पिता ने मैक्सिको में एक पार्टी भी की थी. एन्डी नबिल ने कहा कि दो दिन पहले तक वे समझते थे कि वे पिता की इकलौती संतान हैं, लेकिन अब उन्हें पता चला है कि 31 भाई-बहनों में वे दूसरे सबसे बड़े बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि सौतेली बहन मेलिसा उनकी दोस्त भी बन गई है. 

Advertisement
Advertisement