scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

स्कूल में सेलिब्रेटी ने गुपचुप बनाया था सेक्स टेप

स्कूल में सेलिब्रेटी ने गुपचुप बनाया था सेक्स टेप
  • 1/7
एक टीवी स्टार और पूर्व रग्बी प्लेयर ने स्कूल के दिनों में एक लड़की के साथ अपने दोस्त का सेक्स टेप बना लिया था. इसके बाद उन्होंने सेक्स टेप को स्कूल के अन्य दोस्तों को दिखाया भी था. ब्रिटिश टीवी स्टार जेम्स हस्केल के बारे में ब्रिटिश मीडिया ने ही ये खुलासा किया है. जेम्स हस्केल I'm A Celebrity शो से खासा चर्चित हुए थे. नए खुलासों से उनके फैन्स को झटका लग सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो)
स्कूल में सेलिब्रेटी ने गुपचुप बनाया था सेक्स टेप
  • 2/7
mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स ने स्कूल में ही ये सेक्स टेप बनाया था जब उनके बेस्ट फ्रेंड एक 17 साल की लड़की के साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे. लड़की को फिल्माए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
स्कूल में सेलिब्रेटी ने गुपचुप बनाया था सेक्स टेप
  • 3/7
जेम्स ने कपबोर्ड में कैमरा छिपा दिया था. घटना के वक्त जेम्स 17 साल के थे और इंग्लैंड के बर्क्स में स्थित वेलिंगटन कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. 2003 में हुई इस घटना के बाद जेम्स, उनके दोस्त और लड़की, तीनों को सस्पेंड कर दिया गया था.
Advertisement
स्कूल में सेलिब्रेटी ने गुपचुप बनाया था सेक्स टेप
  • 4/7
कैंपस में नो सेक्स नियम होने की वजह से लड़की को सस्पेंड किया गया था. लड़की को टेप के बारे में पता चलने पर काफी धक्का लगा था और उन्होंने खुद ही टेप नष्ट कर दिया था.
स्कूल में सेलिब्रेटी ने गुपचुप बनाया था सेक्स टेप
  • 5/7
ऐसा माना जा रहा है कि अब 34 साल के हो चुके जेम्स को घटना के बाद इसलिए बर्खास्त नहीं किया गया क्योंकि वे इंग्लैंड के रग्बी प्लेयर थे. I'm A Celebrity टीवी शो के नए सीरीज में जेम्स के काम करने की घोषणा के बाद उन पर ये आरोप सामने आए हैं.
स्कूल में सेलिब्रेटी ने गुपचुप बनाया था सेक्स टेप
  • 6/7
करीब 8 महीने पहले एक इंटरव्यू में जेम्स इस घटना को लेकर हंसते हुए भी देखे गए थे. नए खुलासों से जेम्स के फैन्स और I'm A Celebrity के दर्शकों को झटका लग सकता है.
स्कूल में सेलिब्रेटी ने गुपचुप बनाया था सेक्स टेप
  • 7/7
ब्रिटिश टीवी स्टार ने कहा था कि वे होम वीडियो क्लब बनाना चाहते थे, लेकिन यह काफी गलत हो गया. हमने मूर्खतापूर्ण गलती कर दी. हालांकि, उन्होंने कहा कि ये उनका आइडिया नहीं था.
Advertisement
Advertisement