scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दिवाली शॉपिंग के दौरान बचें इन 10 ट्र‍िक से, वरना जेब हो जाएगी खाली

दिवाली शॉपिंग के दौरान बचें इन 10 ट्र‍िक से, वरना जेब हो जाएगी खाली
  • 1/10
दिवाली की शॉपिंग चल रही है. इस दौरान स्थानीय दुकानदारों और शॉपिंग मॉल्स समेत ई-रिटेलर्स कई ऑफर्स दे रहे हैं. त्योहारी सीजन पर रिटेलर्स आपको न सिर्फ ऑफर्स के जरिये लुभाते हैं, बल्कि वे मानसिक तौर पर भी आपको खरीदारी करने के लिए मजबूर करते हैं.
दिवाली शॉपिंग के दौरान बचें इन 10 ट्र‍िक से, वरना जेब हो जाएगी खाली
  • 2/10
प्रलोभन देना  :
प्रलोभन देने की ट्रिक से दुकानदार एक ही जगह पर अलग-अलग कीमतों के तीन उत्पाद रख लेते हैं. दुकानदार 500 और  1200 रुपये के कीमत वाले सामान के बीच 1000 रुपये का एक उत्पाद रख लेता है और आपको लगता है कि 1000 रुपये का सामान सस्ता पड़ रहा है. दुकानदार महंगी चीजों को सस्ता प्रतीत करने के लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं.
दिवाली शॉपिंग के दौरान बचें इन 10 ट्र‍िक से, वरना जेब हो जाएगी खाली
  • 3/10
लिमिटेड स्टॉक ऑफर  :
जब किसी शॉपिंग मॉल में आपको लिमिटेड स्टॉक ऑफर दिखता है, तो ये हमेशा लिमिटेड स्टॉक ऑफर नहीं होता. इसके जरिये मॉल अपने उत्पाद और उस पर दी जा रही हल्की सी छूट से आपको आकर्ष‍ित करते हैं और आप इसे लिमिटेड स्टॉक सेल समझकर खरीद लेते हैं. याद रखिए ऑफर सिर्फ दिवाली पर खत्म नहीं होंगा. आगे भी ऐसे ऑफर आते रहेंगे. ऐेसे में गैरजरूरी जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए.
Advertisement
दिवाली शॉपिंग के दौरान बचें इन 10 ट्र‍िक से, वरना जेब हो जाएगी खाली
  • 4/10
सिर्फ आपके लिए ऑफर  :
आपको शॉपिंग मॉल, ई-रिटेलर्स की तरफ से ऐसे संदेश आते ही रहते होंगे, जिसमें कोई ऑफर सिर्फ आपके लिए होता है.  दरअसल दुकानदार अपना महंगा सामान बेचने के लिए इस ट्रिक का ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं. इसमें वे ऑफर भी शामिल होते हैं, जिसमें आपको एक समय सीमा के तहत वेबसाइट पर खरीदारी करने के लिए कहा जाता है. इस ट्रिक के जरिये दुकानदार अपनी कमाई बढ़ाते हैं.
दिवाली शॉपिंग के दौरान बचें इन 10 ट्र‍िक से, वरना जेब हो जाएगी खाली
  • 5/10
डूअर इन  द फेस टेक्न‍िक :
डूअर इन द फेस का शाब्द‍िक अनुवाद वैसे तो  चेहरे पर दरवाजा मारना है, लेकिन ये ट्रिक भी कुछ इसी तरह की है. इस ट्रिक के दौरान दुकानदार पहले महंगी डील बताता है. इसे महंगा बताकर जब आप खरीदने से मना करते हैं, तो दुकानदार तुरंत ही सस्ती डील पेश कर देता है और आप ज्यादा सोचे बिना उस डील को खरीद लेते हैं. इस तरह दुकानदार अपने उत्पाद खपाने में सफल हो जाते हैं.
दिवाली शॉपिंग के दौरान बचें इन 10 ट्र‍िक से, वरना जेब हो जाएगी खाली
  • 6/10
आपको बार-बार याद दिलाना  :
एक बार आपने किसी शॉपिंग मॉल या ऑनलाइन रिटेलर से शॉपिंग कर ली, तो उसके बाद आपको लगातार उनकी तरफ से दिए जाने वाले ऑफर्स के बारे में नोटिफिकेशन आते रहेंगे. दरअसल इन नोटिफिकेशन के जरिये ये कंपनियां आपके अंदर के बायर को जगाने की कोशिश करते हैं और आप इन नोटिफिकेशन की बदौलत कई बार कुछ न कुछ खरीद भी लेते हैं.
दिवाली शॉपिंग के दौरान बचें इन 10 ट्र‍िक से, वरना जेब हो जाएगी खाली
  • 7/10
एक के साथ एक फ्री  :
एक के साथ एक फ्री और एक खरीदें, दूसरे पर 50 फीसदी छूट जैसे कई ऑफर भी इस त्योहारी सीजन पर दिए जा रहे हैं. दरअसल इनमें से ज्यादातर ऑफर्स को ऐसे तैयार किया जाता है कि एक की जो कीमत तय की गई है, उसमें दूसरे की कीमत भी वसूल हो जाए.
दिवाली शॉपिंग के दौरान बचें इन 10 ट्र‍िक से, वरना जेब हो जाएगी खाली
  • 8/10
बड़ा पैकेट छोटा धमाका  :
एक बड़े से पैकेट में आपको ज्यूस के कई कार्टन मिल रहे हैं. आपको लगता है कि इसमें आपको जूस खरीदना सस्ता पड़ रहा है. कई बार ये सस्ता होता है, पर हमेशा नहीं. इसके जरिये दुकानदार और शॉपिंग मॉल आपके मन में दूसरी बार भी इसी तरह का पैकेट खरीदने का बीज डाल देते हैं और इससे उनका प्रोफिट बढ़ जाता है. इस तरह बड़ा पैकेट दिखाकर, दुकानदार खुद के लिए तो बड़ा धमाका करते हैं, लेकिन आपकी जेब पर इसका असर पड़ता है.
दिवाली शॉपिंग के दौरान बचें इन 10 ट्र‍िक से, वरना जेब हो जाएगी खाली
  • 9/10
ऐसे बचें  :
दुकानदारों को अपना सामान बेचना है, तो वह सभी वैध रास्ते इसके लिए अपनाएंगे. ऐसे में आपकी जेब पर ज्यादा दबाव न पड़े. इसके लिए शॉपिंग मॉल में जाने से पहले उन सामानों की लिस्ट तैयार कर लें, जो आपको खरीदने हैं. कोशिश कीजिए कि आप अपनी लिस्ट पर अड़िग रहें और किसी भी स्पेशल ऑफर के प्रलोभन में न आएं.
Advertisement
दिवाली शॉपिंग के दौरान बचें इन 10 ट्र‍िक से, वरना जेब हो जाएगी खाली
  • 10/10
पहले जेब फिर ऑफर   :
याद रखिए, जो ऑफर आज हैं, वो कल भी आएंगे. ऐसे में अपनी जेब का पहले ध्यान रखें, फिर ऑफर का. 
Advertisement
Advertisement