दरअसल, यहां की एक सड़क बहुत खूबसूरत है. इस सड़क के दोनों तरफ नारियल के पेड़ लगे हैं और चारों तरफ हरियाली है. ऐसे में इस सड़क का फोटो बहुत शानदार आता है. इस फोटो को खींचने के लिए यहां दिन भर गाड़ियों की भरमार रहती है और लोग वीडियो और फोटो बनाते रहते हैं. (Photo: parrapanchayat.com)