इस बैठक के बाद जब विदेश मंत्रियों की ग्रुप फोटो ली जा रही थी तो सुषमा संयोग
से पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बगल में खड़ी हो गई. जब उन्होंने
देखा कि उनके बाएं हाथ की तरफ कुरैशी खड़े हैं तो उन्होंने तुरंत
अपनी जगह बदल ली. इसके बाद, स्वराज की जगह रूस के विदेश मंत्री सेर्गे
लावरोव ने ली.
भारत 2017 में इस समूह का पूर्ण सदस्य बना था और भारत के इसमें शामिल होने
से क्षेत्रीय भू-राजनीति में समूह का महत्व बढ़ गया है. भारत के साथ ही
पाकिस्तान को भी 2017 में एससीओ की सदस्यता मिली थी.