मीणा देवी का मानना है कि सांप ने उसी की कोख से जन्म लिया है. साथ ही कहा कि मेरी कोख से तीन सांप के बच्चों ने जन्म लिया था. दो बेटे और एक बेटी को मैं अपने बच्चे की तरह पाल रही थी. अपने तीनों बच्चों के नाम आंधी, तूफान और मेल रखा था, जिसमें से आंधी और तूफान की तो मौत हो गई है, लेकिन मेल (यानि मीनू ) अब तक जिन्दा है.