दरअसल, सिनोली गांव के जंगलों में चल रही खुदाई में मिले महिला के कंकाल को यहां के इतिहासकार करीब 4,500 साल पुराना बता रहे हैं. इस कंकाल का महाभारत काल के होने का दावा किया जा रहा है क्योंकि कंकाल एक शाही ताबूत की ऊपरी सतह पर मौजूद है जिसे निकालने के लिए पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम लगी हुई है.