scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?

डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 1/13
मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के आरोपी डेविड हेडली पर अमेरिका की शिकागो जेल में जानलेवा हमला हुआ है. इसमें वह गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में उसकी मौत की खबर भी आ रही है.
डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 2/13
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसे शिकागो के एक अस्पताल नॉर्थ शोर यूनिवर्सिटी इवांसटन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां वह मौत से जूझ रहा है.
डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 3/13
रिपोर्ट के अनुसार जेल में ही दो कैदियों ने हेडली पर 8 जुलाई को हमला कर दिया था.
Advertisement
डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 4/13

आपको बता दें कि भारत में 26/11 आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने के मामले में डेविड हेडली अमेरिकी जेल मेट्रोपॉलिटन करेक्शनल सेंटर में बंद है. 
डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 5/13

आपको बता दें कि डेविड हेडली वह पाकिस्तानी राजनयिक पिता तथा अमेरिकी मां से पैदा हुआ है और पहले उसका नाम दाउद गिलानी हुआ करता था.
डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 6/13
सोलह साल की उम्र में हेडली को पाकिस्तान से बाहर ले जाया गया जहां उसने सैन्य स्कूल से शिक्षा ली और उसके बाप से अलग हुई उसकी मां उसे फिलेडेल्फिया ले आई.

डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 7/13
हेडली की मां सेरिल हेडली फिलेडेल्फिया में खबर पास पब रेस्टोरेंट की संस्थापक थी. 1997 में हेडली को हेरोइन तस्करी के मामले में गिलानी नाम से 15 महीने कैद की सजा हुई थी.

डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 8/13
हेडली की मां सेरिल हेडली फिलेडेल्फिया में खबर पास पब रेस्टोरेंट की संस्थापक थी.  2006 में उसने अपना नाम बदल लिया और दाउद गिलानी से डेविड हेडली बन गया. नाम बदलने के पीछे अलग अलग तरह की वजह बताई गई. एक या तो वह अपने मां के बार चलाने के बिजनेस को खुद के मुस्लिम नाम से नहीं जोड़ पा रहा था या फ‍िर उसने अलग अलग देशों में आतंकी गतिविधियों के लिए यात्रा करने के लिए अपना नाम बदला.
डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 9/13
अमेरिकी जेल में सुनवाई के दौरान मुंबई में 26/11 के हमलों के आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ने 2015 में अपना गुनाह कबूल कर लिया है और वह भारत में हो रही सुनवाई में भी गवाह बनने के लिए तैयार हो गया था. इसके बाद मुंबई की अदालत ने हेडली को इस मामले में सरकारी गवाह बना लिया था और बदले में उसे कुछ शर्तों के आधार माफी देने के लिए तैयार हो गई थी. इसके बाद हेडली ने इस मामले में गवाह बनकर पाकिस्तान की कई राज उजागर किए थे. हेडली लश्कर-ए-तैयबा के अंडरकवर एजेंट के तौर पर काम करता था.
Advertisement
डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 10/13

26/11 के हमले से पहले हेडली को संभावित स्थानों का सर्वेक्षण करने, कसाब और अन्य 9 आतंकवादियों के निशाने पर रहे स्थानों की वीडियो निगरानी का संचालन करने के लिए अमेरिका में दोषी करार दिया गया है. 24 जनवरी 2013 को अमेरिका की संघीय अदालत ने दोषी करार दिया था. मुंबई हमले में भूमिका के लिए 35 साल की जेल हुई.
डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 11/13
वहीं मीडिया में आई अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार शिकागो की जेल मेट्रोपॉलिटन करेक्शनल सेंटर में दो कैदियों ने 8 जुलाई को हेडली पर हमला किया. हमले में गंभीर रूप से घायल हेडली को शिकागो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे सीसीयू में रखा गया है और 24 घंटे उस पर निगरानी रखी जा रही है. जिन लोगों ने हेडली पर हमला किया है, वे दोनों भाई हैं और पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में अभी जेल में बंद हैं.
डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 12/13
वहीं बता दें अभी तक डेविड हेडली पर हमले की खबर पर अमेरिकी प्रशासन की ओर से मुहर नहीं लगाई गई है. हालांकि अगर यह घटना सच होती है तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि डेविड हेडली की मौत की ऐसी साजिश पहले ही रची जा चुकी थी.
डेविड हेडली पर 'फैंटम' अटैक, क्या मारा गया 26/11 का गुनहगार?
  • 13/13
यह साजिश असल में नहीं फ‍िल्म में रची गई थी. फ‍िल्म का नाम था 'फैंटम'. इस फ‍िल्म में भी डेविड हेडली से इंस्पायर्ड किरदार की मौत अमेरिकी जेल में ही होती है. उस पर भारत का एक जासूस(रॉ एजेंट) अमेरिकी जेल में हमला करता है और जहर देकर मार देता है. ऐसे में सच्चाई क्या है तो ये वक्त ही बताएगा. वहीं पीटीआई के भेजे ईमेल के जवाब में श‍िकागो स्थि‍त मेट्रोपॉलिटन करेक्शनल सेंटर  ने जवाब दिया कि उनके पास हेडली या  दाऊद गिलानी को लेकर कोई सूचना नहीं है. उनका यह जवाब काफी शक पैदा कर रहा है क्योंकि दाउद गिलानी उर्फ डेविड हेडली मेट्रोपॉलिटन करेक्शनल सेंटर में ही बंद है.

Advertisement
Advertisement