दुनियाभर में 'सबसे मोटे लड़के' के रूप में फेमस हुए आर्या प्रेरमना ने अपना वजन करीब आधा घटा लिया है. 10 साल की उम्र में उसका वजन 190 किलो हो गया था. अब वह 12 साल का है. (Photo: Getty)
इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा में रहने वाला आर्या इतना मोटा था कि अपनी उम्र के 6 बच्चों के बराबर उसका वजन हो गया था. उसे चलने-फिरने में भी दिक्कत होने लगी थी. (Photo: Getty)
पिछले साल अप्रैल में वह गैस्ट्रिक स्लीव ऑपरेशन कराने वाला सबसे कम उम्र का शख्स बन गया था. (Photo: Getty)
इंडोनेशिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स म्यूजियम ने आर्या को सबसे भारी शख्स घोषित किया था. (Photo: Getty)
जकार्ता के ओमनी हॉस्पिटल में डॉक्टर से उसकी सर्जरी की थी. अब वह चल-फिर सकता है और स्कूल भी जा रहा है. (Photo: Getty)
आर्या ने कहा कि उसने अधिक खाना छोड़ दिया है और अब 6 चम्मच खाकर भी पेट भर सकता है. (Photo: Getty)
उसने कहा कि डॉक्टरों ने उसे मीठा खाना और सॉफ्ट ड्रिंक पीने से मना किया है. (Photo: Getty)
आर्या ने कहा कि अब वह टेनिस, बैडमिंटन खेल सकता है. (Photo: Getty)
डॉक्टर ने उसकी स्थिति को दुनिया में मोटापे का सबसे मुश्किल केस बताया था. (Photo: Getty)
आर्या पहले एक तेज तर्रार छात्र था. लेकिन वजन बढ़ने पर उसे स्कूल जाना छोड़ना पड़ा. आगे की स्लाइड्स में बिना टेक्स्ट देखें आर्या की कुछ और तस्वीरें...(Photo: Getty)