scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कौन है ये शख्स, जिसने ट्रंप और मेलानिया को दिखाया ताजमहल

कौन है ये शख्स, जिसने ट्रंप और मेलानिया को दिखाया ताजमहल
  • 1/8
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) ने आगरा के ताजमहल की खूबसूरती को देख कर कहा- अविश्वनीय. लेकिन उनका चौंकना और तब बढ़ गया, जब उनके साथ चल रहे गाइड ने उन्हें ताज की पूरी कहानी सुनाई. उन्हें बताया कि कैसे ताज का निर्माण हुआ? उसके बनने के पीछे क्या कारण था? आइए जानते हैं उस शख्स के बारे में जिसने डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप को ताज का दीदार कराया.
कौन है ये शख्स, जिसने ट्रंप और मेलानिया को दिखाया ताजमहल
  • 2/8
जिस शख्स की बात हम कर रहे हैं, उसका नाम है नितिन सिंह (Nitin Singh). नितिन सिंह ट्रंप ही नहीं कई राष्ट्राध्यक्षों, राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों को ताज का दीदार करा चुके हैं.
कौन है ये शख्स, जिसने ट्रंप और मेलानिया को दिखाया ताजमहल
  • 3/8
आगरा के कटरा फुलेल में रहने वाले नितिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया को ताज की हर बारीकी से रूबरू कराया. उसके पीछे की कहानियों से ट्रंप का दिल जीत लिया.
Advertisement
कौन है ये शख्स, जिसने ट्रंप और मेलानिया को दिखाया ताजमहल
  • 4/8
ताजमहल के संगमरमर की पीछे छिपी प्रेम की कहानी को बयां करना आसान नहीं है. वह भी तब जब आपको उसके स्थापत्य का भी वर्णन करना हो. ताज की हर खूबसूरत कलाकारी और मुगल बादशाह शाहजहां के प्रेम की कहानी को एक साथ शब्दों में पिरोना तो कोई नितिन से सीखे.
कौन है ये शख्स, जिसने ट्रंप और मेलानिया को दिखाया ताजमहल
  • 5/8
नितिन ने डोनाल्ड और मेलानिया के सामने शाहजहां और मुमताज बेगम की मोहब्बत की दास्तां बयां की. ट्रंप और उनकी पत्नी ने नितिन की हर बात को ध्यान से सुना.
कौन है ये शख्स, जिसने ट्रंप और मेलानिया को दिखाया ताजमहल
  • 6/8
नितिन इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, मंगोलिया के राष्ट्रपति, खल्तमागीन बाटुल्गा, बेल्जियम के राजा फिलिप को ताज दिखा चुके हैं. (फोटो में नितिन सिंह के साथ है इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन और उनकी पत्नी) (फोटोः आगरा गाइड एसोसिएशन)
कौन है ये शख्स, जिसने ट्रंप और मेलानिया को दिखाया ताजमहल
  • 7/8
नितिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (फोटो में) की ताज में की गई विजिट और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की विजिट को भी यादगार मानते हैं. (फोटोः आगरा गाइड एसोसिएशन)
कौन है ये शख्स, जिसने ट्रंप और मेलानिया को दिखाया ताजमहल
  • 8/8
2003 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को नितिन ने ही ताज दिखाया था. तब क्लिंटन ने नितिन से कहा था कि मैं दोबारा आऊंगा. लेकिन तुम किस्मत वाले हो कि रोज ताज देखते हो.
Advertisement
Advertisement