टाइमलाइन4.01 बजे: घायल हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. रतन लाल गोकुलपुरी एसीपी ऑफिस में तैनात थे. बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के दौरान एक शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
4.15 बजे: दिल्ली के डिप्टी मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
4.25 बजेः बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता. CAA समर्थक हो या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए.
4.30 बजेः एलजी अनिल बैजल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
4.40 बजे: जाफराबाद-मौजपुर हिंसा के बीच चांद बाग बाजार के पास डीसीपी
शाहदरा की गाड़ी में आग लगा दी गई है. इस झड़प में डीसीपी अमित शर्मा घायल
हो गए हैं, उन्हें पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल हालात को देखते हुए नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में धारा-144 लगा दी गई
है.