scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

NASA ने वीडियो से किया केरल में मची तबाही के कारणों का खुलासा

NASA ने वीडियो से किया केरल में मची तबाही के कारणों का खुलासा
  • 1/6
नासा के सैटेलाइट ने केरल के ऊपर बने मॉनसून सिस्टम से जुड़े कुछ वीडियो जारी किए हैं. इन वीडियो में नासा ने बताया कि 13 से 20 अगस्त के बीच भारत में दो बैंड (हिस्सों) में भारी मात्रा में बारिश का पानी जमा हुआ था.
NASA ने वीडियो से किया केरल में मची तबाही के कारणों का खुलासा
  • 2/6
इसका पहला हिस्सा भारतीय प्रायद्वीप के उत्तरी भाग में फैला हुआ था और इसका विस्तार पश्चिमी छोर की ओर 5 इंच से अधिक की साप्ताहिक बारिश के साथ बंगाल की खाड़ी के पूर्वी छोर के हिस्सों तक था, जिससे सप्ताह में 14 इंच तक बारिश हुई.
NASA ने वीडियो से किया केरल में मची तबाही के कारणों का खुलासा
  • 3/6
नासा ने अपने बयान में कहा कि भारत में आम तौर पर इस समय में ग्रीष्मकालीन मॉनसून आता है और क्षेत्र में भारी बारिश होती है. हालांकि, सामान्य मॉनसून के दौरान समय-समय पर कम दबाव के क्षेत्र बन सकते हैं. इस कारण अधिक बारिश हुई.
Advertisement
NASA ने वीडियो से किया केरल में मची तबाही के कारणों का खुलासा
  • 4/6
नासा की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हिमालय की भौगोलिक स्थिति और पश्चिमी घाट के कारण दक्षिणी पश्चिमी तट पर भारी बारिश हुई. हिमालय और भारत के पश्चिमी तट के समानांतर यह सिस्टम चला, जो 2,000 मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर था.
NASA ने वीडियो से किया केरल में मची तबाही के कारणों का खुलासा
  • 5/6
इस तरह से देखें तो पश्चिमी घाट के कारण भारत के पश्चिमी तटीय इलाकों में अधिक बारिश होती है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून के तहत उत्तरी हिंद महासागर और अरब सागर से आने वाली गर्म हवाओं में निहित नमी इस पर्वत श्रेणी से टकराती है, जिससे अधिक बारिश होती है.
NASA ने वीडियो से किया केरल में मची तबाही के कारणों का खुलासा
  • 6/6
मालूम हो कि केरल पिछले सौ साल में सबसे विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहा है और अब तक 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं.
Advertisement
Advertisement