अगर आपसे कोई किसी सैंडल या जूते के लिए सबसे ज्यादा कीमत लगाने को कहे तो ज्यादातर लोग लाखों से ज्यादा बोली नहीं लगाएंगे. हालांकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक ऐसी सैंडल भी है जिसकी कीमत अरबों में है.
जी हां जितने रुपये में लाखों सैंडल आ जाए, उतने रुपये की बस एक सैंडल है. इस सैंडल की कीमत इसकी कीमत 1.7 करोड़ डॉलर यानी करीब 1.23 अरब रुपये है.
इसे दुनिया की सबसे महंगी सैंडल बताया जा रहा है. इसे बनाने में 9 महीने का समय लगा.
दुबई में दुनिया की सबसे महंगी सैंडल को प्रदर्शित किया गया. इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लॉन्च किया गया.
इस सैंडल की खासियत पर बात करें तो यह लग्जरी सैंडल हीरे और असली सोने से बनी है. सैंडल को डिजाइन करने और बनाने में 9 महीने का वक्त लगा. इससे पहले डेबी विन्घम हाई हील्स दुनिया का सबसे महंगा फुटवेअर था जिसकी कीमत 1.9 अरब रुपये थी.
आपको बता दें कि इस सैंडल को पैशन डायमंड शू नाम दिया गया है. इसमें
सैंकड़ों हीरे लगे हुए हैं. इसके अलावा इसमें 15-15 कैरट के 2 इम्पोजिंग
डी-फ्लॉलेस डायमंड भी लगा हुआ है.
सैंडल की इस जोड़ी को यूएई के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन जूलर्स के साथ सहयोग में बनाया है. जदा दुबई हीरे वाले कीमती लग्जरी जूते बनाने के लिए मशहूर है.
खलील टाइम्स के अनुसार दुनिया के एकमात्र 7 स्टार होटल बुर्ज अल अरब में इसे लॉन्च किया गया. लॉन्च इवेंट के मौके पर इस सैंडल का 36EU का प्रोटोटाइप रखा गया है और बाद में जो भी कस्टमर इस पैशन डायमंड शू को खरीदेगा उसके हिसाब से सैंडल को कस्टमाइज किया जाएगा.
इस सैंडल की कीमत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि ये अपनी तरह की दुनिया की एकलौती सैंडल होगी. दुनिया में पैशन डायमंड शूज का सिर्फ एक ही पेयर होगा. (फोटो: JADA DUBAI)