scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

फ्लाइट में सैंडविच खाई तो करोड़पति की 15 साल की बेटी की मौत

फ्लाइट में सैंडविच खाई तो करोड़पति की 15 साल की बेटी की मौत
  • 1/5
इंग्लैंड के एक करोड़पति की 15 साल की बेटी की सैंडविच खाने के बाद एलर्जी होने की वजह से मौत हो गई. नताशा एडनान नाम की लड़की लंदन से फ्रांस के नाइस जा रही थी. उसने एयरपोर्ट पर Pret a Manger स्टोर से सैंडविच खरीदा था.
फ्लाइट में सैंडविच खाई तो करोड़पति की 15 साल की बेटी की मौत
  • 2/5
मौत के बाद नताशा का परिवार कई सवालों के जवाब मांग रहा है. फ्लाइट में उसकी स्किन पर लाल धब्बे आने शुरू हो गए, तभी उसे मालूम चला कि उसने कुछ गलत खा लिया.
फ्लाइट में सैंडविच खाई तो करोड़पति की 15 साल की बेटी की मौत
  • 3/5
इसके बाद उसे दवा भी दी गई, लेकिन नताशा को कार्डिक अरेस्ट का सामना करना पड़ा. नाइस के हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई.
Advertisement
फ्लाइट में सैंडविच खाई तो करोड़पति की 15 साल की बेटी की मौत
  • 4/5
इस मामले में अब लंदन में एक जांच होगी, जहां परिवार और Pret a Manger को अपना पक्ष रखना होगा. नताशा के पिता खिलौने का व्यवसाय करते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
फ्लाइट में सैंडविच खाई तो करोड़पति की 15 साल की बेटी की मौत
  • 5/5
पिता ने कहा कि बेटी ने अपनी छुट्टियों के लिए जो बैग पैक किया था, वह कभी खुला ही नहीं. हम इस दुख को सहन नहीं कर पा रहे हैं. सैंडविच स्टोर प्रेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना से वे काफी दुखी हैं. स्टोर अपने प्रोडक्ट और एलर्जी से जुड़ी जानकारी ग्राहक को सतर्कता से मुहैया कराता है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
Advertisement
Advertisement