अब कंडोम खरीदने का झंझट नहीं होगा. न ही दुकान पर जाकर शरमाने की जरूरत पड़ेगी. न ही फेल होने का डर. अब पुरुषों के लिए एक ऐसा इंजेक्शन आया है, जिसके लगाने के बाद 13 साल तक कोई चिंता और कोई फिक्र नहीं होगी. न ही बच्चा होने का डर होगा. कहा जा रहा है कि यह अपनी तरह का दुनिया का पहला इंजेक्शन है.