scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'

ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 1/14
केरल सिनेमा यानी ‘मॉलीवुड’ पर राज करने वाले मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की भी राजनीति में एंट्री हो सकती है.
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 2/14
रजनीकांत और कमल हासन के बाद मोहनलाल साउथ इंडिया के वर्तमान के तीसरे बड़े एक्टर बन सकते हैं जो राजनीति में एंट्री करें. हालांकि माना जा रहा है कि सुपरस्टार मोहनलाल बाकी दोनों सुपरस्टार्स से अलग तरह से पॉलिटिक्स में एंट्री करें.
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 3/14
अंग्रेज़ी अखबार Deccan Herald में छपी खबर के मुताबिक, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल 2019 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के टिकट से लड़ सकते हैं.
Advertisement
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 4/14
मोहनलाल को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ाया जा सकता है. खास बात ये है कि सोमवार को ही मोहनलाल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. ऐसे में मुलाकात के एक दिन बाद ही इस प्रकार की खबरें आना अटकलों को हवा देता है.
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 5/14
आपको बता दें कि मोहनलाल मलयालम फिल्मों में अपने दमदार एक्ट‍िंग की वजह से जाने जाते हैं. उनकी दमदार शख्सियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे चार बार राष्ट्रीय फि‍ल्म पुरस्कार विजेता रहे. उन्होंने दो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, एक विशेष जूरी पुरस्कार और एक सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार (निर्माता के रूप में) जीता है.
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 6/14
300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले मोहनलाल ने 1980 में Manjil Virinja Pookkal (मांजील विरिजा पुक्कल) से डेब्यू किया जिसमें वह विलेन बने थे.
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 7/14
मोहनलाल कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इसमें कंपनी, आग और तेज शामिल है. यह राम गोपाल वर्मा की आग सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिनी जाती है.
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 8/14
इसके अलावा मोहनलाल ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. इसमें तेलुगु की जनता गैराज और तमिल की इरूवर प्रमुख है.
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 9/14
इसके अलावा वह बिग बॉस मलयालम में भी नजर आ चुके हैं.
Advertisement
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 10/14
नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके मोहनलाल ना सिर्फ एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं बल्कि वो एक सिंगर भी हैं. उन्हें पद्मश्री जैसे सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. 
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 11/14
मोहनलाल ने यह भी ऐलान किया है कि वह भीम के एंगल से 'महाभारत' फिल्म बनाएंगे. फिल्म की सबसे खास बात यह है कि ये 1000 करोड़ रुपये की बजट से बनेगी. इसी के साथ यह फिल्म एशिया के दूसरी सबसे महंगी फिल्म '2.0' और 'बाहुबली' को भी पीछे छोड़ देगी. मोहनलाल ने कहा, 'महाभारत की कहानियां सुनते हुए ही मैं बड़ा हुआ हूं. भीम का किरदार निभाते हुए मैं खुद को भाग्यशाली समझ रहा हूं.
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 12/14
मोहनलाल की फिल्‍म 'पुलीमुरुगन' का बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान भी हिंदी रिमेक बनाना चाहते थे. आपको बता दें कि मोहनलाल उस समय विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने रेप आरोपी एक्टर दिलीप का साथ दिया था. साउथ फिल्मों के स्टार दिलीप पर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री को अगवा करने और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है. दिलीप पर आरोप है कि उन्होंने कोच्चि जाते वक्त एक्ट्रेस का न केवल अपहरण करवाया था बल्कि उसकी तस्वीरें खींचने और अश्लील वीडियो बनाने को भी कहा था. वहीं मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी एक्टर्स (एएमएमए) के अध्यक्ष बनने के बाद उसे दोबारा एसोसिएशन में शामिल करने का आदेश दिया था. इस फैसले का काफी विरोध हुआ था. उनके विरोध में प्रकाश राज, एनएस माधवन, सच्चिदानंदन, राजीव रवि, बीना पॉल, रीमा कलींगल, श्रुति हरिहरण जैसे सेलेब्स आ गए थे.
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 13/14
अब खबर के मुताबिक, आरएसएस की कोशिश है कि मोहनलाल को अभी से ही सामाजिक क्षेत्र में उतारा जाए ताकि 2019 में अगर वे चुनाव लड़ें तो ऐसा ना लगे कि वह पैराशूट उम्मीदवार हैं. हालांकि उनकी तरफ से अभी तक इस प्रकार की खबरों पर कोई बयान नहीं आया है.
ये हैं सुपरस्टार मोहनलाल, जो केरल में बन सकते BJP के 'ब्रह्मास्त्र'
  • 14/14
पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मोहनलाल ने उन्हें कैंसर केयर सेंटर के बारे में जानकारी दी. वहीं उन्हें Global Malayalee Round table का न्योता भी दिया.
Advertisement
Advertisement