शैलजा द्विवेदी की हत्या मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पहले यह बात सामने आई थी कि आरोपी निखिल हांडा का एक फेक प्रोफाइल भी था. उस प्रोफाइल में उसने खुद को दिल्ली का बिजनेसमैन बताया हुआ था.
हालांकि नई खुलासे में यह बात सामने आई कि फेसबुक पर निखिल हांडा 'एंजेल प्रिया' यानी लड़कियों के नाम से भी प्रोफाइल थी. निखिल हांडा ने खुद इस बात को स्वीकार किया है.
दिल्ली पुलिस का दावा है कि निखिल हांडा ने स्वीकार किया कि उसके लड़कियों के नाम से भी फेक प्रोफाइल हैं. साथ निखिल हांडा ने यह बात भी कही कि ये फेक प्रोफ़ाइल उसकी इंडियन आर्मी के काम का पार्ट हैं.
दिल्ली पुलिस के अफसरों ने बताया कि पूछताछ में निखिल हांडा ने बताया कि उसने ये प्रोफाइल लड़कियों को ट्रेप करने के लिए नहीं बनाए हैं. हांडा ने कहा कि सेना में जॉब करने वक्त ऐसे आकाउंट कुछ तफ्तीश करने के लिए बनाने पड़ते हैं.
आपको बता दें कि निखिल हांडा ने पुलिस को एक और फोन के बारे में बताया है. आज पुलिस उस फोन को रिकवर कर सकती है.
वहीं इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि शैलजा द्विवेदी अकेली नहीं थी, जिसे मेजर हांडा ने गर्लफ्रेंड बनने के लिए
एप्रोच किया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले
से बताया गया है कि मेजर हांडा फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को अपने जाल
में फंसाता था.
फोन की जांच के बाद पता चला कि शैलजा के अलावा हांडा दिल्ली की 3 और
लड़कियों के टच में था. पुलिस उन्हें भी बयान देने के लिए बुलाने वाली है.
सूत्रों के अनुसार मेजर हांडा की 3 प्रोफाइल थी, एक में उसने खुद को आर्मी
अफसर बताया था तो दूसरे में उसने खुद को दिल्ली का एक बड़ा कारोबारी.
दूसरे फेक प्रोफाइल का इस्तेमाल मेजर लड़कियों से दोस्ती करने को करता
था.
इसी तरह जब मेजर हांडा 2015 में कश्मीर में पोस्टेड था तो उसने शैलजा से
फेक प्रोफाइल के जरिए दोस्ती कर ली. 6 महीने के बाद उसने अपनी असली पहचान
जाहिर की थी, जब शैलजा ने उससे मिलने के लिए हामी भरी थी.
सूत्रों के अनुसार फिर उसका ट्रांसफर मेरठ हो गया था, हालांकि उसने अपील
की कि उसे नगालैंड के दिमापुर ट्रांसफर कर दिया जाए. दिमापुर में वह शैलजा
से लगातार मिलने लगा और फिर शैलजा ने उसे अपने पति से मिलवाया और अपने घर
में पार्टियों में इनवाइट करने लगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेजर ने बयान दिया है कि शैलजा ने उसका कोर्ट मार्शल करवाने की धमकी भी दी थी.