पेंटिंग कराने वाले बृजेश कुमार का कहना है, 'हम लोग मिलकर हर प्रमुख चौराहों पर चित्रकारी कर यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री समेत तमाम लोग आग्रह कर रहे हैं कि लॉकडाउन का पालन करें. लेकिन फिर भी कुछ लोग मान नहीं रहे हैं और महामारी बढ़ती जा रही है. हम उन लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि लॉकडाउन का पालन करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें तभी इस महामारी से हम लोग निजात पा सकते हैं.