बुधवार को जब शावकों की मां दिन में शिकार पर गई तो मकान मालिक ने घर में घुसकर देखा. सीढ़ियों के नीचे तीन शावक दुबके बैठे थे. मकान मालिक को पिछले कई दिनों से पैंथर के मूवमेंट की आशंका लग रही थी. फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. शावक मिलने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया और मादा पैंथर पर सीसीटीवी से नजर रख रहा है.
(Photo Aajtak)