scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

राजस्थान: मादा पैंथर ने तीन शावकों को दिया जन्म, देखें तस्वीरें

राजस्थान: मादा पैंथर ने तीन शावकों को दिया जन्म, देखें तस्वीरें
  • 1/5
कोरोना वायरस के कहर के बीच जहां दुनियाभर की सभी सार्वजनिक जगहों पर ताला लगा हुआ है. वहीं जंगली जानवर इसका पूरा फायदा उठाने में लगे हैं. टांटोल पंचायत में बीज का भागल में एक सूने पड़े पुराने मकान में मादा पैंथर ने तीन शावकों को जन्म दिया. शावकों की उम्र करीब एक पखवाड़ा बताई जा रही है.

(Photo Aajtak)
राजस्थान: मादा पैंथर ने तीन शावकों को दिया जन्म, देखें तस्वीरें
  • 2/5
बुधवार को जब शावकों की मां दिन में शिकार पर गई तो मकान मालिक ने घर में घुसकर देखा. सीढ़ियों के नीचे तीन शावक दुबके बैठे थे. मकान मालिक को पिछले कई दिनों से पैंथर के मूवमेंट की आशंका लग रही थी. फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. शावक मिलने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया और मादा पैंथर पर सीसीटीवी से नजर रख रहा है. 

(Photo Aajtak)
राजस्थान: मादा पैंथर ने तीन शावकों को दिया जन्म, देखें तस्वीरें
  • 3/5
शावकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. वन विभाग के लोग इस पर नजर बनाए हुए हैं. वनपाल राजेश मेहता ने कहा कि पैंथर फैमिली पर पूरी नजर रखी जा रहा है. वन विभाग की टीम दिन रात शावकों और मां पर नजर रख रही है और शावकों को बकरी का दूध भी पिलाया जा रहा है. पैंथर फैमिली के मूवमेंट के बाद ही अगला प्लान बनेगा. 

(Photo Aajtak)
Advertisement
राजस्थान: मादा पैंथर ने तीन शावकों को दिया जन्म, देखें तस्वीरें
  • 4/5
वन विशेषज्ञों की मानें तो ज्यादातर मामलों में मादा पैंथर शावकों को जन्म देने के बाद नर पैंथर को उनसे दूर कर देती है. क्योंकि नर पैंथर शावकों को खा जाता है. बच्चों की परवरिश और सुरक्षा में मादा पैंथर जरा भी कोताही पसंद नहीं करती है. मादा पैंथर रोज दिन में शिकार पर निकलती है और हल्का अंधेरा होने पर शावकों को दूध पिलाने आती है. 

(Photo Aajtak)
राजस्थान: मादा पैंथर ने तीन शावकों को दिया जन्म, देखें तस्वीरें
  • 5/5
शावकों को देखने के लिए लोगों का आना जाना लगा हुआ है. ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि मादा पैंथर खुद भी सजग हो गई है. इंसानी गंध के आधार पर वो अपने इलाके में दखल और खतरे को भांपकर अपने बच्चों को कहीं सुरक्षित स्थान पर ले जा सकती है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement