अमेरिकी में एक छात्रा 'रिवॉल्वर रानी' के लिए रूप में फेमस हो गई है. अपने एक कदम से उसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर वह काफी चर्चा में आ गई है.
कैटलिन बैनेट नाम की इस लड़की ने ग्रैजुएशन खत्म होने के बाद कैंट स्टेट यूनिवर्सिटी में एक विवादित फोटोशूट करवाया है. कैटलिन बैनेट ने अमेरिकी राइफल कोल्ट AR-15 लेकर यह फोटोशूट करवाया. छोटे शॉर्ट ड्रेस में कैटलिन ने साथ में एक प्ले कार्ड भी रखा है, जिसमें लिखा है कि 'आओ और लेकर दिखाओ.' यानी आओ और बंदूक लेकर दिखाओ.
कैटलिन बैनेट ने ऐसा यूनिवर्सिटी के गन कंट्रोल को लेकर एक नियम के विरोध में किया. कैटलिन के अनुसार क्योंकि अब वह यूनिवर्सिटी की छात्रा नहीं रही, ऐसे में वह बंदूक लेकर यूनिवर्सिटी आ सकती हैं. कैंट स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसार उसका कोई भी अधिकारी और छात्र बंदूक लेकर कैंपस में नहीं आ सकता है.
कैटलिन इस यूनिवर्सिटी की छात्रा रहते हुए भी कई बार विरोध प्रदर्शन आयोजित कर चुकी है. ट्रंप की समर्थक कैटलिन एक राइट विंग ग्रुप लिबर्टी हैंगआउट भी चलाती हैं.
कैटलिन का मानना है कि स्टूडेंट्स को गन रखने का अधिकार होना चाहिए, क्योंकि उनके अनुसार इससे उनकी रक्षा होगी. कैटलिन ने इसे लेकर एक पोस्ट भी लिखा है जिसमें उन्होंने 50 साल पहले के एक घटना का जिक्र किया है. जिसमें एक सरकारी अधिकारी ने वियतनाम वॉर को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स पर गोलियों की बौछार कर दी थी. इसमें 4 छात्र मारे गए थे और कई घायल हो गए थे. कैटलिन का मानना है कि अगर छात्रों के पास भी बंदूक होते तो ऐसा हादसा नहीं होता. कैटलिन अमेरिका में गन रखने के अधिकार का समर्थन करती हैं. हालांकि कैटलिन के इस फोटोशूट से कई छात्र नाराज दिखे, उनके अनुसार बुरे लोगों को रोकने के लिए हर इंसान के हाथ में बंदूक दे देना,खासकर छात्रों के हाथों में गलत फैसला होगा.