राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 25 सितंबर 2025 को मथुरा-वृंदावन की विशेष यात्रा पर हैं. इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए भारतीय रेलवे ने देश की सबसे भव्य और लग्जरी ट्रेन 'महाराजा एक्सप्रेस' को तैयार किया गया था. यह ट्रेन सफदरजंग स्टेशन से मथुरा तक चलेगी. इस ट्रेन में राष्ट्रपति सफर करके मथुरा पहुंची हीं, तो यकीनन यह बहुत खास और भव्य होगी. आइए, आपको इसके बारे में बताते हैं.
Photo: PTI
यह ट्रेन दुनिया की आलीशान और भव्य ट्रेनों में से एक है. इस ट्रेन का इंटीरियर आम ट्रेन जैसा नहीं, बल्कि महलों वाली फील देता है. यहां सीटों की जगह आरामदायक बेड और अलमारियां हैं. खाने के लिए रेस्तरां, डाइनिंग सुइट और बार भी है. महाराजा एक्सप्रेस एक ऐसी लग्जरी ट्रेन है जो शाही दौर की जीवनशैली को फिर से जीवंत करती है और आराम व ऐशो-आराम की परिभाषा बदल देती है.
Photo: the-maharajas.com
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में डीलक्स (Deluxe), जूनियर सुइट (Junior Suite), सुइट (Suite) और प्रेसिडेंशियल सुइट (Presidential Suite) हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रेसिडेंशियल सुइट में सफर किया है. बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस साल 2010 से भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली एक लग्जरी ट्रेन है. यह इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन का एक जॉइंट वेंचर है.
Photo: the-maharajas.com
राष्ट्रपति जिस सुइट में सफर करने वाली हैं, वहां दो बेडरूम और एक लिविंग रूम है. मास्टर बेडरूम में डबल बेड और अटैच वॉशरूम है. इस वॉशरूम का साइज बड़ा है और इसमें बाथटब व शावर की सुविधा है. लिविंग रूम में ट्विन बेड है और यहां भी अटैच वॉशरूम है.
Photo: the-maharajas.com
ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट में बेडरूम और लिविंग रूम के अलावा एक मिनीबार है. यहाँ एक बड़ा टीवी भी है, जिस पर सभी प्रमुख OTT चैनल का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है. एक छोटा हॉल भी है, जहां सोफे और कुर्सियां लगी हुई हैं. इन कमरों और लिविंग रूम का इंटीरियर काफी आकर्षक है.
Photo: the-maharajas.com
ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट में इलेक्ट्रॉनिक सेफ के साथ अलमारी भी है. प्रेसिडेंशियल सुइट के अलावा जो सुइट हैं, वहां भी अच्छी-खासी सुविधाएं हैं. ट्रेन में खाना शेफ तैयार करते हैं. यहां मेन्यू में हर तरह का आइटम होता है और खाना एकदम फ्रेश तैयार किया जाता है. इस ट्रेन में एक साथ 88 यात्री सफर कर सकते हैं.
Photo: the-maharajas.com
इस लग्जरी ट्रेन के किराए में बटलर सेवा, पैरामेडिक सेवाएं, यात्रा के दौरान दिखाए गए गाइडेड ऑफ-टूर भ्रमण, प्रवेश शुल्क, स्टिल कैमरा शुल्क, परिवहन और स्टेशनों पर गाइड व पोर्टर की सेवाएँ शामिल हैं. राष्ट्रपति के ठहरने के लिए जो कमरा है, इसकी कीमत 2 लाख 75 हजार के आसपास है. यह ट्रेन टूर पैकेज के आधार पर बुक की जाती है. मथुरा तक की यात्रा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए यह ट्रेन विशेष रूप से चलाई जा रही है.
Photo: the-maharajas.com
महाराजा एक्सप्रेस उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत की 12 जगहों की सैर कराती है. खासकर, यह राजस्थान में बहुत सी जगहें घुमाती है. महाराजा एक्सप्रेस ज्यादातर दिल्ली से सफर की शुरुआत करके आगरा तक जाती है. यह दिल्ली, आगरा, रणथंभौर, जयपुर, खजुराहो, वाराणसी, लखनऊ, फतेहपुर और ग्वालियर घुमाते हुए वापस दिल्ली आती है.
Photo: the-maharajas.com