कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए दुनिया के विभिन्न देशों में काम चल रहा है. कई वैक्सीन को शुरुआती ट्रायल में सफलता भी मिली है. आइए जानते हैं तीन प्रमुख वैक्सीन के बारे में जिनसे दुनिया को काफी अधिक उम्मीद है.
ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में तैयार की जा रही वैक्सीन से दुनिया को काफी उम्मीद है. आखिरी ट्रायल के रिजल्ट आने से पहले ही इस वैक्सीन का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है. WHO के साथ मिलकर इस वैक्सीन को बनाया जा रहा है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोना वैक्सीन को ChAdOx1 nCoV-19 नाम दिया है. अप्रैल में ही इस वैक्सीन का इंसानों पर प्रारंभिक ट्रायल शुरू कर दिया था. अगर ये वैक्सीन सफल रहती है तो अमेरिका, ब्रिटेन, भारत सहित कई देशों को ये तुरंत मिल सकती है.
वहीं, चीनी वैक्सीन कंपनी CanSino ने Ad5 वैक्सीन तैयार की है. 108 लोगों पर किए गए ट्रायल में वैक्सीन का अच्छा रिजल्ट देखने को मिला. ट्रायल के दौरान पता चला कि वैक्सीन वायरस के खिलाफ इम्यून रेस्पॉन्स पैदा करती है.