scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जरूरतमंदों को मास्क और राशन बांट रहा दिव्यांग राजू, PM मोदी भी मुरीद

जरूरतमंदों को मास्क और राशन बांट रहा दिव्यांग राजू, PM मोदी भी मुरीद
  • 1/6
कोरोना कहर के बीच लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहे पठानकोट के राजू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है. पीएम मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात में राजू का जिक्र किया. राजू लॉकडाउन के बीच भी लोगों को मास्क और राशन बांट रहा है.
जरूरतमंदों को मास्क और राशन बांट रहा दिव्यांग राजू, PM मोदी भी मुरीद
  • 2/6
दरअसल, पंजाब के पठानकोट में एक ऐसा भिखारी है जो कोरोना योद्धा बनकर सामने आया है. भीख मांगकर गुजारा करने वाले दिव्यांग राजू ने एक ऐसी ही मिसाल पेश की है. जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. जब इस बात का पता राजू को चला कि पीएम मोदी ने मन की बात में उसका जिक्र किया तो खुशी का ठिकाना नही रहा.

(Photo: ANI)
जरूरतमंदों को मास्क और राशन बांट रहा दिव्यांग राजू, PM मोदी भी मुरीद
  • 3/6
राजू अब तक 100 से ज्यादा गरीब परिवारों को एक महीने का राशन और  3000 से ज्यादा मास्क बांट चुका है. राजू ट्राइसाइकिल से चलता है और पूरे दिन भीख मांगकर गुजारा करता है. उसी पैसे से वह लोगों की मदद करता है. राजू अपने भीख के पैसों से कई गरीब लड़कियों की शादी भी करा चुका है. राजू का कहना है कि पूरे दिन में जो भी पैसे  उसे मिलते हैं,  जितनी जरूरत होती है, वो उतने ही खर्च करता है बाकि पैसा वो जमा कर लेता है और जरूरतमंद लोगों की मदद करता है.
(Photo Aajtak)


Advertisement
जरूरतमंदों को मास्क और राशन बांट रहा दिव्यांग राजू, PM मोदी भी मुरीद
  • 4/6
पठानकोट के ढांगू रोड पर एक गली की तरफ जाने वाली पुलिया टूटी हुई थी. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी. लोग प्रशासन से इसकी कई बार शिकायत तक कर चुके थे. लेकिन राजू ने अपने भीख के पैसों से पुलिया को ठीक करवा दिया. इसकी चर्चा पूरे पंजाब में हुई. 

(Photo Aajtak)
जरूरतमंदों को मास्क और राशन बांट रहा दिव्यांग राजू, PM मोदी भी मुरीद
  • 5/6
राजू को इस बात का बेहद दुख है कि अपने लोगों ने उसे दूर कर दिया. इसलिए कुछ अच्छा काम कर लूंगा तो शायद आखिरी समय में मेरी अर्थी को कंधा देने वाले लोग मिल जाएंगे. नहीं तो भिखारी जमीन पर ही जीते हैं और जमीन पर ही मर जाते हैं. इनकी लाश को कोई कंधा देने वाला भी नहीं मिलता है. 

(Photo Aajtak)

जरूरतमंदों को मास्क और राशन बांट रहा दिव्यांग राजू, PM मोदी भी मुरीद
  • 6/6
इसके अलावा राजू गरीब बच्चों के स्कूल की फीस भरता है और अब तक 22 गरीब लड़कियों की शादी भी करा चुका है. वह भंडारा करवाता है, गर्मी में लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करता है. कोरोना वायरस के चलते जहां सरकारी मशीनरी तक फेल होती दिख रही है, ऐसे में राजू भीख मांगकर भी वह काम कर रहा है, जिसे कभी कोई नहीं भुला पाएगा.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement